बड़वानी। महेंद्र टॉकीज में प्रदर्शित पानीपत फिल्म का जाट समाज ने विरोध किया है. इस दौरान फिल्म के पोस्टर निकालकर शो को रद्द भी करवा दिया. पानीपत फ़िल्म में जाट राजा के चरित्र के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जाट समाज के युवाओं ने फ़िल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया।
जाट समाज के सदस्य जयसिंह का कहना है कि पानीपत फिल्म में उनके समाज के महाराजा सूरजमल के चरित्र-चित्रण के साथ खिलवाड़ किया गया है. फिल्म में हारा हुआ शासक बताया गया है, जबकि वह अजेय राजा थे. युद्ध में उन्होंने मराठा लड़ाकों को 6 माह तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी. इसके बावजूद भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है.