बड़वानी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मददेनजर जगह का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का 27 नवंबर को संभावित राजपुर में आयोजित जनजाति गौरव समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचने का प्लान है.
ग्राम ऊंची व राजपुर में सीएम के दौरे को लेकर स्थल निरीक्षण
मुख्यमंत्री के इस संभावित दौरे के मददेनजर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम उची, राजपुर नगर में स्थित दशहरा मैदान एवं कृषि उपज मण्डी परिसर पहुंचकर विभिन्न दृष्टिकोणों से इन स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रदेश के पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि जनजाति गौरव समारोह के समापन कार्यक्रम में 4 जिले के जनजाति बन्धु भाग लेंगे. इसलिये हमें ऐसा स्थान का चयन करना चाहिये, जो खुला एवं विस्तृत हो. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन हो सके. इस पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने तय किया है कि इस दृष्टिकोण से उची ग्राम का विस्तृत मैदान उपयुक्त रहेगा. अतः मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम ही इसी स्थल को प्रस्तावित किया जायेगा.
27 नवबंर को पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनजाति गौरव दिवस के समापन समारोह में पहुंचने की संभावना को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने राजपुर की कृषि उपज मंडी तथा दशहरा मैदान का चयन कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. बता दें कि 27 नवबंर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के समापन अवसर पर आ सकते हैं. जगह का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रेम सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅक्टर सुमेर सिंह सोलंकी, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा मौजूद रहे.