बड़वानी। सेंधवा में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर बिजासन स्थित महाराष्ट्र की सीमा पर रोके गए मजदूरों ने हंगामा किया और चक्काजाम शुरू कर दिया. रोके गए मजदूरों को घर जाने देने की मांग को लेकर चक्का जाम लग गया. वही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से लगातार एमपी ,यूपी, बिहार और राजस्थान जाने के लिए मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. पहले ही सैकड़ों मजदूरों को बिजासन समेत अन्य स्थानों पर प्रशासन द्वारा रोक कर रखा गया है.
बड़वानी में सेंधवा शहर से 16 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा राजमार्ग पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है. जिसके कारण अब महाराष्ट्र की ओर से आने वाले सैकड़ो छोटे-बड़े वाहनों सहित दुपहिया वाहनों को भी मध्य प्रदेश की सीमा में नहीं आने दिया जा रहा है.
मध्य प्रदेश की सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, वहीं कलेक्टर अमित तोमर भी मौके पर पहुंचे. महाराष्ट्र सीमा सील किए जाने के कारण हजारों लोग सीमा पर फंस गए हैं, इनमें से कई लोग 500 से 1000 किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की सीमा सील किए जाने से निराश दिखाई दे रहे हैं.
कुछ दिन पहले तक मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर बिना रोक-टोक के छोटे बड़े और दोपहिया वाहनों को जाने दिया जा रहा था. कलेक्टर तोमर ने बताया कि सुविधानुसार अन्य प्रांतों के लोगों को जाने दिया है, जो पैदल हैं, उन्हें फिलहाल रोका गया. उनके भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी.