बड़वानी। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने नीमच जेल ब्रेक मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी फरार कैदियों की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है. 24 घंटे के अंदर सभी फरार कैदी पकड़ लिए जाएंगे.
बाला बच्चन ने कहा कि कल उज्जैन संभाग की पुलिस विभाग की बैठक ली थी. रात को नीमच जेल ब्रेक की घटना पता चली, कैदियों को भगाने में मदद करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि डीजी जेल ने आश्वस्त किया है 24 घण्टे में फरार कैदियों को पकड़ लिया जाएगा. सभी फरार कैदियों की लोकेशन पता चल गई है.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि कैदी इलेक्ट्रिक पोल पर रस्सा डालकर फरार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने पर नीमच जेल सुपरिडेंट , जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक , हेड कांस्टेबल सहित 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. मामले में जांच के बाद और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.