बड़वानी। जिले के अंजड़ में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर की पत्नी ने करीब 1 घंटा जमकर हंगामा मचाया. मैनेजर की पत्नी का हंगामा देखते ही देखते इस कदर बढ़ गया कि महिला ने गुस्से में बैंक के मुख्य दरवाजे का कांच तोड़ दिया, कांच के टुकड़े लगने से दो लोग घायल हो गए. फिलहाल, मैनेजर ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है.
बैंक में मैनेजर की पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा
दरअसल, बैंक मैनेजर मनीष सोनी की पत्नी हिना सोनी का आरोप है कि उनके पति उनका बच्चा नहीं दे रहे हैं. इस बात को लेकर हिना सोनी ने बैंक के मुख्य दरवाजे का कांच तोड़ दिया. इस दौरान बैंक के गार्ड के पैर में कांच लगने से उसे काफी चोट आई. वहीं एक अन्य कर्मचारी के हाथ में भी चोंटे आई हैं. घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी तारा मंडलोई दलबल के साथ पहुंची, तो वहीं कुछ देर बाहर जाने के बाद एक बार फिर बैंक मैनेजर की पत्नी हिना घुस्से में बैंक के अंदर दाखिल हुई और अपने बच्चे को छिनाझपटी कर ले जाने की जिद्द करने लगी, जिसके बाद सभी कर्मचारियों के साथ बैंक मैनेजर स्वयं की पत्नी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थानें पहुंच गए.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, अंजड़ नगर में बस स्टैंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक इन दिनों पारिवारिक क्लेश का अखाड़ा बन गया. बैंक मैनेजर की पत्नी इससे पहले भी बैंक में पहुंचकर बखेड़ा खड़ा कर चुकी है. यहां तक कि चाकूबाजी तक हुई और उसमें उनके पति घायल हो गए थे. वहीं, आज फिर हिना सोनी ने पारिवारिक विवाद के चलते बैंक में उत्पात मचाते हुए मुख्य दरवाजे के कांच फोड़ दीए, जिसमे बैंक गार्ड व कर्मचारी को चोट आई. फिलहाल बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है.