बड़वानी। सेंधवा मेंं तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मोहल्ला खलवाडी के 1 हजार 79 मकानों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग ने किया, जिसमें सभी 6162 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद अब विभाग की नजर 258 बुजुर्ग जोकि 60 साल के ऊपर हैं उनकी भी स्क्रीनिंग की गई. वहीं विभाग अब पूरे शहर का सर्वे कराने की कार्ययोजना बना रहा है.
खलवाड़ी क्षेत्र में हुए इस सर्वे के दौरान 10 लोगों को सर्दी-खांसी-जुखाम होना पाया गया. वहीं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए परिवार के संपर्क में आने वाले 42 लोगो का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही इनमें से 2 लोगों को बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में तो 27 लोगों को सेंधवा के करुणा अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोरोना पॉजिटिव केस वाली तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है. इसके अलावा 14 कर्मचारियों को भी होम आइसोलेशन किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने सेंधवा में खलवाड़ी क्षेत्र के अमन नगर को सेनिटाइज किया. वहीं प्रत्येक परिवार के सदस्यों की जांच की साथ ही पूरे क्षेत्र के 5 किमी तक के एरिया को अलग अलग जोन में बांट दिया है. अमन नगर के अलावा अब स्वास्थ्य अमला पूरे सेंधवा शहर का सर्वे कर कोरोना वायरस से सम्बंधित मरीजों की जांच करेगा.