ETV Bharat / state

घर के पास मिला महिला का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस - Pati police station area

बड़वानी जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पाटी थानाक्षेत्र के अंजराड़ा गांव में एक महिला का अधजला शव मिला है.

half burnt dead body of a woman found near house Anjrada Barwani
महिला का अधजला शव बरादम
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:38 PM IST

बड़वानी। पाटी थाना क्षेत्र के अंजराड़ा गांव में एक महिला का उसके घर से करीब 100 मीटर दूर अधजला लाश मिलने से सनसनी फैली गई. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर एफएसएल टीम और थाना प्रभारी पहुंचे और मौका का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है.

महिला का अधजला शव बरादम

पाटी थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि मृतका वारना बाई की उम्र 28 वर्ष है, जिसका शव घर के पास अधजली अवस्था मे मिला है. मृतका के ससुर ने पुलिस को बताया कि रात को सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे, मृतिका का पति उसके खेत गया था. रात में 2:30 बजे छोटी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद देखने पर घर पर बहू नहीं मिली.

महिला को बहुत ढूंढ़ने के बाद महिला का शव अधजली हालत में खुले मैदान में मिली. शव के पास पांच लीटर की कैरोसिन बॉटल भी बरामद हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर घटना के हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.

बड़वानी। पाटी थाना क्षेत्र के अंजराड़ा गांव में एक महिला का उसके घर से करीब 100 मीटर दूर अधजला लाश मिलने से सनसनी फैली गई. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर एफएसएल टीम और थाना प्रभारी पहुंचे और मौका का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है.

महिला का अधजला शव बरादम

पाटी थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि मृतका वारना बाई की उम्र 28 वर्ष है, जिसका शव घर के पास अधजली अवस्था मे मिला है. मृतका के ससुर ने पुलिस को बताया कि रात को सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे, मृतिका का पति उसके खेत गया था. रात में 2:30 बजे छोटी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद देखने पर घर पर बहू नहीं मिली.

महिला को बहुत ढूंढ़ने के बाद महिला का शव अधजली हालत में खुले मैदान में मिली. शव के पास पांच लीटर की कैरोसिन बॉटल भी बरामद हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर घटना के हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.

Intro:रवि चौधरी-रिपोर्टर-बड़वानी।
नोट-शव को ब्लर कर दीजिएगा।
बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम अंजराड़ा में एक महिला की घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर एफएसएल टीम व थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुचे और मौका मुआयना कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Body:पाटी थाना प्रभारी सन्तोष सांवले ने बताया कि मृतका वारना बाई पति सुरेश बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी बारखोपडा फलिया अजराड़ा की रहने वाली है,जिसका शव घर के समीप अधजली अवस्था मे मिला है। मृतका के ससुर हासिराम ने पुलिस को बताया कि रात को सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे , मृतिका का पति उसके खेत के गेंहू में पानी सिचाई करने गया था। बाकी सभी लोग घर पर ही थे खाना खाकर सो गए थे तभी रात में करीब 2:30 बजे छोटी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी, तब में उठकर उसके पास गया तो पलंग पर उसकी बहु नही थी, इसके बाद आसपास टार्च लगाकर ढूंढने पर घर से पूर्व दिशा की और 100 मीटर की दूरी पर एक जली लाश दिखाई दी। जली लाश के पैर में पायल देखा शव की पहचान हुई। शव के पास 5 लीटर का घासलेट का डिब्बा व माचिस भी मिली है।
मृतका के परिजन ओर ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुची और शव का पंचनामा बनाया। पुलिस ने शव के पास पड़े घासलेट का डिब्बा व माचिस भी जप्त की है।
बाइट01-सायसिंह-गांव का पटेल
बाइट02-सन्तोष सांवले-थाना प्रभारी, पाटी

Conclusion:जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पाटी थानाक्षेत्र के वनग्राम अंजराडा में एक महिला का अधजला शव मिला है । शव महिला के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सन्तोष सांवले ने बताया कि जांच के बाद ही निष्कर्ष निकल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
बड़वानी से रवि चौधरी ईटीवी भारत मध्यप्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.