बड़वानी। पाटी थाना क्षेत्र के अंजराड़ा गांव में एक महिला का उसके घर से करीब 100 मीटर दूर अधजला लाश मिलने से सनसनी फैली गई. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर एफएसएल टीम और थाना प्रभारी पहुंचे और मौका का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है.
पाटी थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि मृतका वारना बाई की उम्र 28 वर्ष है, जिसका शव घर के पास अधजली अवस्था मे मिला है. मृतका के ससुर ने पुलिस को बताया कि रात को सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे, मृतिका का पति उसके खेत गया था. रात में 2:30 बजे छोटी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद देखने पर घर पर बहू नहीं मिली.
महिला को बहुत ढूंढ़ने के बाद महिला का शव अधजली हालत में खुले मैदान में मिली. शव के पास पांच लीटर की कैरोसिन बॉटल भी बरामद हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर घटना के हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.