ETV Bharat / state

हाथ-पैर बंधे बेहोशी की हालत में मिली युवती, 25 सितंबर को हुई थी गायब

राजपुर में बेहोशी की हालत में एक युवती के मिलने का मामला सामने आया है . पुलिस का कहना है कि युवती 25 सितंबर से गायब थी, जिसकी जुलवानिया में गुमसुदगी दर्ज की गई थी.

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:58 PM IST

revertहाथ-पैर बंधे बेहोशी की हालत में मिली युवती

बड़वानी। राजपुर में पलसूद रोड़ पर हाथ- पैर बंधे बेहोशी की हालत में एक युवती के मिलने की खबर से इलाके सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि युवती 25 सितंबर से गायब थी, जिसकी जुलवानिया थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है. वहीं युवती को घायल अवस्था में राजपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार जुलवानिया थानांतर्गत अगलगांव निवासी नवविवाहिता सन्तरा रावत 25 सितम्बर को 12 की परीक्षा देने राजपुर आई थी, तभी से वह वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. युवती के पति पवन वर्मा ने बताया कि युवती अनवर नामक युवक के साथ भाग गई थी. वहीं युवती के बेहोशी की हालत में मिलने पर मामला संदिग्ध लग रहा है.

परिजनों का कहना है कि युवती को अनवर जानबूझकर इस अवस्था में छोड़कर भाग गया, ताकि कोई उस पर शक न करे. फिलहाल पुलिस युवती के ठीक होने के इंतजार में है, युवती की हालात में सुधार होने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

बड़वानी। राजपुर में पलसूद रोड़ पर हाथ- पैर बंधे बेहोशी की हालत में एक युवती के मिलने की खबर से इलाके सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि युवती 25 सितंबर से गायब थी, जिसकी जुलवानिया थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है. वहीं युवती को घायल अवस्था में राजपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार जुलवानिया थानांतर्गत अगलगांव निवासी नवविवाहिता सन्तरा रावत 25 सितम्बर को 12 की परीक्षा देने राजपुर आई थी, तभी से वह वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. युवती के पति पवन वर्मा ने बताया कि युवती अनवर नामक युवक के साथ भाग गई थी. वहीं युवती के बेहोशी की हालत में मिलने पर मामला संदिग्ध लग रहा है.

परिजनों का कहना है कि युवती को अनवर जानबूझकर इस अवस्था में छोड़कर भाग गया, ताकि कोई उस पर शक न करे. फिलहाल पुलिस युवती के ठीक होने के इंतजार में है, युवती की हालात में सुधार होने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

Intro:बड़वानी जिले राजपुर में पलसूद रोड़ पर नरावला फांटे के पास एक हाथ पांव बंधी युवती बेहोशी की हालात में मिलने से सनसनी फैल गई युवती की जुलवानिया थाने पर 25 सितम्बर को गुमशुदगी दर्ज की गई थी । गृहमंत्री बाला बच्चन का गृहक्षेत्र होने के चलते जिम्मेदार अधिकारी बिना पड़ताल किए फिलहाल कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। उधर नवविवाहिता को राजपुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है वही पुलिस युवती के कथन के लिए उसके स्वस्थ होने का रास्ता देख रही है।


Body:जुलवानिया थानांतर्गत अगलगांव की नवविवाहिता युवती सन्तरा रावत 25 सितम्बर को 12 की परीक्षा देने राजपुर आई थी तभी से वह वापस घर नही लौटी इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती के पति पवन वर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी अनवर नामक युवक के साथ भाग गई थी जिसकी पुष्टि युवक के चाचा कर चुके है । प्रथमदृष्टया हाथ पांव बंधी बेहोशी की हालात में मिली युवती की कहानी संदिग्ध लग रही है , परिजनों के मुताबिक युवती को जानबूझकर इस तरह अवस्था मे इमरान छोड़ कर भाग गया ताकि कोई उस पर शक न करे वही युवती के स्वस्थ होने पर पुलिस द्वारा बयान लेने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी की यह योजनाबद्ध वारदात है या नवविवाहिता वास्तव में किसी हादसे का शिकार हुई है।
बाइट01- पवन वर्मा- युवती का पति


Conclusion:नवविवाहिता के हाथ पैर बंधी बेहोशी की हालात में मिलने से सनसनी फैल गई किन्तु युवती के पति के अनुसार वह किसी युवक के साथ भाग गई थी वही गुमशुदगी जुलवानिया थाने पर दर्ज कराई गई थी। गृहमंत्री के गृहग्राम होने तथा युवती के प्रकरण में सन्देहास्पद मामले में पुलिस अपना कदम फूंक फूंक कर अपना कदम रख रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.