ETV Bharat / state

बड़वानी में हैवानियत की हद, पति के सामने पत्नी का गैंगरेप, विपक्ष ने उठाए सवाल - Gangrape in okri police station area

बड़वानी में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां चार दरिंदों ने पति के सामने उसकी ही पत्नि के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जैसे ही जानकारी लगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 6:30 AM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश के गुना में दलित दंपति की पिटाई के मामला हो, या फिर मंडला जिले में छह लोगों की हत्या, इन घटनाओं के बाद मध्यप्रदेश पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन प्रदेश में एक के बाद एक अपराध सामने आते जा रहे हैं. इन घटनाओं को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज का जंगलराज आ गया है. वहीं दरिंदगी का ताजा मामला बड़वानी जिले से सामने आया है. जहां चार दरिंदों ने पति के सामने उसकी ही पत्नि के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी वैसे ही पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्दीक शुरू कर दी है.

पति के सामने पत्नि का गैंगरेप

बड़वानी एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया, ठीकरी थाना क्षेत्र के तहत एक महिला का उसके पति के सामने चार बदमाशों ने गैंगरेप किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि बड़वानी एसपी का कहना है कि घटना 14 जुलाई की है लेकिन पीड़ित परिवार ने कल देर शाम घटना की रिपोर्ट ठीकरी पुलिस थाने पर दर्ज कराई है. घटना की खबर सामने आने के बाद इलाके में दहशत में माहौल है. एसपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

SP Nimish Aggarwal with police
पुलिस के साथ एसपी निमिष अग्रवाल

जंगल में छिपे थे बदमाश

राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पर जुलवानिया के पास की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला अपने पति के साथ बाइक से कटनीपुरा बुआ के घर से अपने घर गोरवाड़ी जुलवानिया जा रही थी. तभी महिला बरुफाटक गांव में बायपास पर बनी नर्सरी के पास महिला रुकी. इसी दौरान महिला का पति बाइक के पास खड़ा होकर अपनी पत्नि का इंतजार करने लगा. पत्नी के काफी देर तक नहीं लौटने पर पति ने जंगल की ओर जाकर देखा तो चार व्यक्ति महिला को घेरे हुए थे.

Police inspecting the scene
घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

पति पर हमला

जैसे ही महिला का पति मौके पर पहुंचा, तो दो व्यक्तियों ने उसके पति को धमका कर पकड़ लिया. इस दौरान महिला के साथ बाकी के दो व्यक्तियों ने गैंगरेप की वारदात तो अंजाम दिया. जबकि उसका पति ये सब देखता रहा.

दंपति से लूटे 24 हजार रुपये

इस दौरान बदमाशों ने दंपति के पास रखे 24 हजार रुपये भी लूट लिए और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के दौरान बाइक सवार आरोपियों ने अपने वाहन की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध रखा था. आरोपी दंपति को जुलवानिया तक चाकू दिखाते हुए बाइक के पीछा भी करते रहे, जिसके चलते भयभीत दंपति जान बचाने के चक्कर में चुप रहे.

Okari police station
ठीकरी थाना

एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना

बड़वानी के ठीकरी थानांतर्गत सनसनीखेज वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया है. चारों आरोपी 24 हजार रुपए लूटने के बाद उनके गांव तक चाकू दिखाकर डराते रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी निमिष अग्रवाल घटनास्थल पर मुआयना करने पहुंचे.

बड़वानी। मध्यप्रदेश के गुना में दलित दंपति की पिटाई के मामला हो, या फिर मंडला जिले में छह लोगों की हत्या, इन घटनाओं के बाद मध्यप्रदेश पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन प्रदेश में एक के बाद एक अपराध सामने आते जा रहे हैं. इन घटनाओं को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज का जंगलराज आ गया है. वहीं दरिंदगी का ताजा मामला बड़वानी जिले से सामने आया है. जहां चार दरिंदों ने पति के सामने उसकी ही पत्नि के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी वैसे ही पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्दीक शुरू कर दी है.

पति के सामने पत्नि का गैंगरेप

बड़वानी एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया, ठीकरी थाना क्षेत्र के तहत एक महिला का उसके पति के सामने चार बदमाशों ने गैंगरेप किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि बड़वानी एसपी का कहना है कि घटना 14 जुलाई की है लेकिन पीड़ित परिवार ने कल देर शाम घटना की रिपोर्ट ठीकरी पुलिस थाने पर दर्ज कराई है. घटना की खबर सामने आने के बाद इलाके में दहशत में माहौल है. एसपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

SP Nimish Aggarwal with police
पुलिस के साथ एसपी निमिष अग्रवाल

जंगल में छिपे थे बदमाश

राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पर जुलवानिया के पास की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला अपने पति के साथ बाइक से कटनीपुरा बुआ के घर से अपने घर गोरवाड़ी जुलवानिया जा रही थी. तभी महिला बरुफाटक गांव में बायपास पर बनी नर्सरी के पास महिला रुकी. इसी दौरान महिला का पति बाइक के पास खड़ा होकर अपनी पत्नि का इंतजार करने लगा. पत्नी के काफी देर तक नहीं लौटने पर पति ने जंगल की ओर जाकर देखा तो चार व्यक्ति महिला को घेरे हुए थे.

Police inspecting the scene
घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

पति पर हमला

जैसे ही महिला का पति मौके पर पहुंचा, तो दो व्यक्तियों ने उसके पति को धमका कर पकड़ लिया. इस दौरान महिला के साथ बाकी के दो व्यक्तियों ने गैंगरेप की वारदात तो अंजाम दिया. जबकि उसका पति ये सब देखता रहा.

दंपति से लूटे 24 हजार रुपये

इस दौरान बदमाशों ने दंपति के पास रखे 24 हजार रुपये भी लूट लिए और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के दौरान बाइक सवार आरोपियों ने अपने वाहन की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध रखा था. आरोपी दंपति को जुलवानिया तक चाकू दिखाते हुए बाइक के पीछा भी करते रहे, जिसके चलते भयभीत दंपति जान बचाने के चक्कर में चुप रहे.

Okari police station
ठीकरी थाना

एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना

बड़वानी के ठीकरी थानांतर्गत सनसनीखेज वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया है. चारों आरोपी 24 हजार रुपए लूटने के बाद उनके गांव तक चाकू दिखाकर डराते रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी निमिष अग्रवाल घटनास्थल पर मुआयना करने पहुंचे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.