बडवानी। जिले के सेंधवा में वरला रोड पर एक कपास से भरे ट्रक में बिजली का तार टकराने से आग लग गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. समय रहते मौके पर नगर पालिका के फायर फाइटर और पास की ही फैक्ट्री से पानी उपलब्ध होने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने से बच गया.
ट्रक के चालक ने बताया कि वो 20 टन कपास धार जिले के बदनावर से सेंधवा स्थित मनजीत कार्टन फैक्ट्री में खाली करने के लिए जा रहा था. तभी वरला रोड से फैक्ट्री तक जाने वाले रास्ते पर बिजली का तार टकराने से कपास में आग लग गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ट्रक को व्यस्ततम इलाके से हटाकर खाली स्थान पर खड़ा कर दिया. वहीं पास में ही स्थित जिनिंग फैक्ट्री से पानी लेकर आग बुझाना शुरू किया. सूचना मिलने पर नगर पालिका के दोनों फाइटर वाहनों ने पहुंचकर जल्द ट्रक में लगी आग बुझा दी.