बड़वानी। जिले के पानसेमल क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, हर साल अक्षय तृतीया पर बारिश होने का अनुमान तो बना होता है, लेकिन बारिश लगभग सामान्य ही होती है. इस साल तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से एक ओर जहां आम नागरिक आचंभित हैं, वहीं किसान बहुत अधिक चिंतित हैं क्योंकि इस समय अधिकांश फसलें या तो कटकर खेत-खलिहानों में पड़ी है या पककर तैयार है, जिसके खराब होने का डर सता रहा है.
करीब ढेड़ घंटे हुई बारिश व तेज हवाओं के चलते कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, 3 घंटे बिजली गुल रही, जिससे उमस ने और अधिक कहर बरपाया, देर रात तक मौसम सामान्य होने पर राहत महसूस हुई.