ETV Bharat / state

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 13 लाख 54 हजार रुपए जब्त - बड़वानी नकली नोट जब्त

बड़वानी जिले में नकली नोट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक ही सीरियल नंबर के 2000,500 और 200 के नोट जब्त किए है.

13 लाख 54 हजार रुपए के नकली नोट बरामद
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 9:16 PM IST

बड़वानी। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपियों से एक ही सीरियल नंबर के दो हजार, 500 और 200 के 13 लाख 54 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए है.

नकली नोट बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम राहुल है जो शिरपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सिखा है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के शामिल होने की बात कही जिस पर पुलिस ने राहुल के पिता शुभारंभ बारेला तथा गोंदिया उर्फ गेंदालाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. नकली नोट की लगातार आ रही शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम गठित कर नजर रखी हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने निवाली बस स्टैंड पर एक दुकानदार को नकली नोट थमा दिया. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और नकली नोट बनाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की.

बड़वानी। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपियों से एक ही सीरियल नंबर के दो हजार, 500 और 200 के 13 लाख 54 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए है.

नकली नोट बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम राहुल है जो शिरपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सिखा है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के शामिल होने की बात कही जिस पर पुलिस ने राहुल के पिता शुभारंभ बारेला तथा गोंदिया उर्फ गेंदालाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. नकली नोट की लगातार आ रही शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम गठित कर नजर रखी हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने निवाली बस स्टैंड पर एक दुकानदार को नकली नोट थमा दिया. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और नकली नोट बनाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की.
Intro:बड़वानी। यूट्यूब से सीख कर नकली नोट बनाकर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया। जिले के निवाली बस स्टैंड पर केले खरीदने के बदले दुकानदार को थमाया नकली नोट, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रंगे हाथ युवक को गिरफ्तार किया पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से ₹1354000 के नकली नोट बरामद।


Body:क्षेत्र की भोली-भाली जनता को नकली नोट देकर ठगी करने की फिराक में घूम रहे एक गिरोह का पर्दाफाश बड़वानी जिले की पुलिस ने किया है । पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि नकली नोट की लगातार आ रही शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम गठित कर नजर बनाए हुए थू इसी दौरान ने वाली में केले के बदले नकली नोट चलाने वाले युवक की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर निवाली पुलिस तत्काल आरोपी को पकड़ने में सफल रही जिससे पूछताछ के दौरान उसने अपने दो अन्य साथियों के शामिल होने की बात कबूली जिस पर पुलिस ने राहुल पिता शुभारंभ बारेला निवासी शिरपुर महाराष्ट्र तथा गोंदिया उर्फ गेंदालाल निवासी सेंधवा को भी गिरफ्तार कर हिरासत में लिया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड राहुल है जिसने यूट्यूब पर नकली नोट बनाना सिखा और बाजार में चलाने का प्लान बनाया था ,पुलिस ने आरोपियों से एक ही सीरिया नंबर के 2000,500 और ₹200 के नोट जब्त किए है।
बाइट01-डीआर तेनीवार-पुलिस अधीक्षक


Conclusion: बड़वानी जिले में पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों से 13 लाख 54 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं इनमें से जो नोट बरामद किए हैं दो हजार, 500 और ₹200 के हैं जिनके सीरियल नंबर एक समान है । पकड़े गए आरोपियों में दो बड़वानी जिले तथा एक महाराष्ट्र का रहने वाला है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.