ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, बाला बच्चन बोले- हम जीतेंगे - Congress ready for by-election

पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन से ईटीवी भारत ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की 24 सीटों को लेकर खास बातचीत की. राजपुर विधानसभा सीट से विधायक बाला बच्चन ने बताया कि उप चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है. यह उपचुनाव पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है.

former minister Bala Bachchan
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:34 PM IST

बड़वानी। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन से ईटीवी भारत ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की 24 सीटों को लेकर खास बातचीत की. राजपुर विधानसभा सीट से विधायक बाला बच्चन ने बताया कि उप चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा था. ठीक वैसे ही यह उपचुनाव पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है.

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन से ETV BHARAT की खास बातचीत

कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में बूथ लेवल के चुनावों की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि चुनाव से संबधित जो भी तैयारी थी वह पूरी हो चुकी है. जब उनसे यह पूछा कि जो नेता जैसे तुलसी सिलावट, अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके लिए सामांतर चेहरा कांग्रेस किसे बनाएगी. इस पर जबाव देते हुए कहा कि 22 पूर्व विधायक जो भाजपा में गए हैं जिस भी लालच या प्रलोवन में. मध्यप्रदेश की जनता के सामने कोई छुपी नहीं है.

आने वाले उप चुनाव में इन 22 पूर्व विधायकों को जनता सबक सिखाएगी

भले की कितना कद्दावर नेता क्यों न हो जो कांग्रेस से जीतने के बाद अब भाजपा से चुनाव लड़ेगा उसको जनता हराएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यो के आधार पर बदली हुई परिस्थितियों में फिर से जीत दर्ज होगी. भाजपा द्वारा कर्ज माफी में भ्रष्टाचार के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के 20 लाख 22 हजार किसानों का चरणबद्ध 15 से 16 हजार रुपए का कर्जा माफ किया है. शेष का जून में होना था. भाजपा कर्ज माफी से बचने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रही है ताकि उनकी सरकार को किसानों का कर्ज माफ नही करना पड़े इसलिए षड्यंत्र कर रही है. भाजपा के नेता गोपाल भार्गव को सामने जवाब दिया है कि उनके क्षेत्र में 50 हजार किसानों का हजार करोड़ का कर्ज किया है, आरोप बेबुनियाद है.

राजपुर विधानसभा में कराई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध

इसके अलावा कोविड-19 से निपटने के लिए राजपुर विधानसभा के तीन अस्पतालों को 15 लाख 45 हजार रुपए के स्वास्थ्य उपकरण दिए हैं. कई दूसरे राज्यों के मजदूरों की घर वापसी हुई है. शासन और प्रमुख सचिव को महाराष्ट्र, गुजरात से मजदूरों को लाने के लिए पत्र लिखा किन्तु कोई जवाब नहीं मिला और न उन मजदूरों की वापसी के कदम उठाए है.

बड़वानी। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन से ईटीवी भारत ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की 24 सीटों को लेकर खास बातचीत की. राजपुर विधानसभा सीट से विधायक बाला बच्चन ने बताया कि उप चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा था. ठीक वैसे ही यह उपचुनाव पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है.

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन से ETV BHARAT की खास बातचीत

कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में बूथ लेवल के चुनावों की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि चुनाव से संबधित जो भी तैयारी थी वह पूरी हो चुकी है. जब उनसे यह पूछा कि जो नेता जैसे तुलसी सिलावट, अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके लिए सामांतर चेहरा कांग्रेस किसे बनाएगी. इस पर जबाव देते हुए कहा कि 22 पूर्व विधायक जो भाजपा में गए हैं जिस भी लालच या प्रलोवन में. मध्यप्रदेश की जनता के सामने कोई छुपी नहीं है.

आने वाले उप चुनाव में इन 22 पूर्व विधायकों को जनता सबक सिखाएगी

भले की कितना कद्दावर नेता क्यों न हो जो कांग्रेस से जीतने के बाद अब भाजपा से चुनाव लड़ेगा उसको जनता हराएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यो के आधार पर बदली हुई परिस्थितियों में फिर से जीत दर्ज होगी. भाजपा द्वारा कर्ज माफी में भ्रष्टाचार के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के 20 लाख 22 हजार किसानों का चरणबद्ध 15 से 16 हजार रुपए का कर्जा माफ किया है. शेष का जून में होना था. भाजपा कर्ज माफी से बचने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रही है ताकि उनकी सरकार को किसानों का कर्ज माफ नही करना पड़े इसलिए षड्यंत्र कर रही है. भाजपा के नेता गोपाल भार्गव को सामने जवाब दिया है कि उनके क्षेत्र में 50 हजार किसानों का हजार करोड़ का कर्ज किया है, आरोप बेबुनियाद है.

राजपुर विधानसभा में कराई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध

इसके अलावा कोविड-19 से निपटने के लिए राजपुर विधानसभा के तीन अस्पतालों को 15 लाख 45 हजार रुपए के स्वास्थ्य उपकरण दिए हैं. कई दूसरे राज्यों के मजदूरों की घर वापसी हुई है. शासन और प्रमुख सचिव को महाराष्ट्र, गुजरात से मजदूरों को लाने के लिए पत्र लिखा किन्तु कोई जवाब नहीं मिला और न उन मजदूरों की वापसी के कदम उठाए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.