बड़वानी। जिले में नर्मदा किनारे स्थित गांव में सरदार सरोवर परियोजना के बैक वाटर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लोगों के खेत तो डूब ही रहे हैं, साथ ही खेतों तक पहुंचने वाले रास्ते भी जलमग्न हो गए हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है. जिन लोगों के खेत डूब गए हैं, उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई हैं.
वर्तमान में नर्मदा नदी का बैक वाटर 136 मीटर से ऊपर पहुंच गया है, जिसके चलते नर्मदा किनारे बसे गांव में पानी भरने लगा है, साथ ही डूब क्षेत्र के बाहर की जमीन भी जलमग्न हो गई है. एक तरफ लोग मुआवजा और आर्थिक पैकेज की मांग कर क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डूब प्रभावित लोग अपने खेतों तक जाने वाले रास्ते के डूबने से परेशान हो रहे हैं.
शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई मदद नहीं की है. जांगरवा गांव के कई किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सर्वे की मांग की है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके खेत तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया जाए, जिससे खेती करने में आसानी हो.