बड़वानी। जिले में अफसरशाही हावी है, इसका जीता जागता उदाहरण पाटी जनपद में देखने को मिला. जिला मुख्यालय पर पाटी जनपद पंचायत की अध्यक्ष सायना बाई अपने पति के साथ क्षेत्र में घटिया स्तर पर हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचीं. जहां उन्होंने पाटी सीईओ अभिषेक त्रिवेदी पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
पाटी जनपद अध्यक्ष सायना बाई ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया की, ग्राम सावरीयापानी में आरएमएस स्टॉप के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि, उस डेम को एक साल पहले ही बनाया गया था, जो टूट गया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं उनके क्षेत्र में कई स्थानों पर इस तरह के अनितमित्तापूर्ण कार्य किए गए हैं, बावाजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके चलते जनपद पंचायत अध्यक्ष को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत करना पड़ा.