बड़वानी। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़वानी में संघ प्रमुख मोहन भागवत और शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. संघ प्रमुख के बयान पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ प्रमुख के चेले दंगे करवाते हैं. संघ के बौद्धिक प्रशिक्षण में धर्म के आधार पर जहर बोया जाता है. इस कारण देश में हिंसा होती है.
संघ प्रमुख के चेले करवाते हैं दंगे
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तीखा हमला बोला है. बड़वानी में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने आए दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ प्रमुख के चेले देश में दंगे करवाते हैं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोधरा में हुए दंगे इसका उदाहरण है. दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके, दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिशु मंदिर से लेकर धर्म के बौद्धिक शिविर तक धर्म के आधार पर जहर बोया जाता है, जिसके कारण देश में दंगे होते हैं.
मोहन भागवत मुसलमानपरस्त हैं ?
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपी चुनाव को देखते हुए, बीजेपी और ओवैसी की दोस्ती के चलते राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से भाषण दिया गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर यही बात मैं कह देता तो तालिबानी, पाकिस्तानी और मुसलमान परस्त हो जाता. अब संघ और बीजेपी के लोग बताएं कि क्या मोहन भागवत मुसलमानपरस्त हैं?
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सारंग का पलटवार, कहा- उनकी हैसियत नहीं की संघ प्रमुख के खिलाफ ट्वीट करें
बड़वानी कलेक्टर के खिलाफ लाएंगे विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह ने बड़वानी कलेक्टर और महंगाई के मुद्दे को भी उठाया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बड़वानी कलेक्टर सीएम की शह पर कांग्रेस के विधायकों और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करते हैं, कांग्रेस उनके खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़े हुए टैक्स को लेकर भी केन्द्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.
राफेल घोटाले से इंटरनेशनल बेइज्जती हुई
राफेल को लेकर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि राफेल की खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार ने राफेल खरीदी को मंजूरी दी थी. एनडीए सरकार ने खरीदी में भ्रष्टाचार किया. अब इसकी फ्रांस में जांच हो रही है, इस जांच के कारण हमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हो रही है.