बड़वानी। जिले से 8 किलोमीटर दूर कसरावद स्थित नर्मदा नदी पुल से 2 अगस्त 2020 यानी रविवार को एक युवक ने छलांग लगा दी थी, जिसने बाइक सहित मोबाइल को पुल पर ही छोड़ दिया था. हालांकि परिजनों द्वारा कॉल करने पर अज्ञात व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद से ही परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
दरअसल जेल प्रहरी का बेटा नर्मदा नदी से कूद गया था, जिसकी तलाश एनडीआरएफ टीम द्वारा लगातार की गई. घटना के तीसरे दिन एनडीआरएफ दल ने मृतक के शव को खोज निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक के परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई गई थी, जिसका शव नर्मदा से मिला है. घटना के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
नर्मदा पुल से कूदकर 21 वर्षीय सचिन सिंगारे ने खुदकुशी कर ली, जिसका शव घटना के तीसरे दिन एनडीआरएफ को सर्चिंग के दौरान मिला. घटना के बाद पुलिस को अभी कोई संदिग्ध कारण नहीं मिला है. वहीं हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है.