ETV Bharat / state

कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी ने रखा मंदबुद्धि युवक का ध्यान, नहलाने के बाद खिलाया खाना - बड़वानी पुलिस

बड़वानी में लॉकडाउन में एक पुलिसकर्मी असहाय लोगों की मदद कर रहा है. खेतिया थाना पर पदस्थ एएसआई ने ड्यूटी के दौरान एक विक्षिप्त घूम रहे व्यक्ति की अपने हाथों से दाढ़ी कटिंग बनाई फिर उसे नहलाया और सेनिटाइज कर खाना भी खिलाया.

Corona warrior policeman took care of the retarded young man in barwani
कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी ने एक मंदबुद्धि युवक का ध्यान
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:00 AM IST

बड़वानी। लॉकडाउन के दौरान जहां कई सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन कराकर सेवा कार्य कर रही हैं, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं. खेतिया थाने की भमराटा चौकी पर ड्यूटी के दौरान एएसआई अजीत शेख ने सड़क पर घूम रहे मंदबुद्धि युवक की देखभाल की.

उसे अपने हाथों से पहले कटिंग की फिर उसे खुद ही नहला कर सेनिटाइज किया, उसके बाद खाना खिलाया. डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद समीप एक साधु के आश्रम पर छोड़ दिया.

Corona warrior policeman took care of the retarded young man in barwani
कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी ने एक मंदबुद्धि युवक का ध्यान

एएसआई ने बताया कि मंदबुद्धि युवक सड़क पर यहां वहां बेवजह घूम रहा था, पता चला कि मंदबुद्धि युवक का कोई परिजन नहीं हैं. ऐसी स्थिति में युवक किसी भी तरह के संक्रमण से संक्रमित ना हो, जिससे अन्य लोग भी परेशानी में आए, इसलिए मंदबुद्धि युवक का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर मानवीयता के नाते उसकी देखभाल कर आश्रम छोड़ा है.

बड़वानी। लॉकडाउन के दौरान जहां कई सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन कराकर सेवा कार्य कर रही हैं, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं. खेतिया थाने की भमराटा चौकी पर ड्यूटी के दौरान एएसआई अजीत शेख ने सड़क पर घूम रहे मंदबुद्धि युवक की देखभाल की.

उसे अपने हाथों से पहले कटिंग की फिर उसे खुद ही नहला कर सेनिटाइज किया, उसके बाद खाना खिलाया. डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद समीप एक साधु के आश्रम पर छोड़ दिया.

Corona warrior policeman took care of the retarded young man in barwani
कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी ने एक मंदबुद्धि युवक का ध्यान

एएसआई ने बताया कि मंदबुद्धि युवक सड़क पर यहां वहां बेवजह घूम रहा था, पता चला कि मंदबुद्धि युवक का कोई परिजन नहीं हैं. ऐसी स्थिति में युवक किसी भी तरह के संक्रमण से संक्रमित ना हो, जिससे अन्य लोग भी परेशानी में आए, इसलिए मंदबुद्धि युवक का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर मानवीयता के नाते उसकी देखभाल कर आश्रम छोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.