बड़वानी। पानसेमल में कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. 10 दिन में 68 संक्रमित पाए गए हैं, जो बेहद चिंता का विषय बना हुआ है. इसके बावजूद भी प्रशासन कई मौकों पर गंभीर नहीं है.
बाहर से आने वालों को कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य
पिछले महीने समस्त विभागों और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में अनिवार्य मास्क, रोको-टोको अभियान और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट देना अनिवार्य किया गया था. लेकिन इस बात पर विभाग ने अमल करना जरूरी नहीं समझा. इसी के चलते पिछले 10 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 68 हो गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल में 39 और स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में 29 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं.
पेड़ से बांधकर प्रेमी की पिटाई, ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा !
10 दिनों में 68 संक्रमित मिले
डाॅ.अरविंद किराड़े ने बताया कि 10 दिनों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 68 हो गई है, जो चिंताजनक है. राज्य सीमा पर कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं, लेकिन आमजन का सहयोग नहीं मिलने के कारण संक्रमण बढ़ रहा है