ETV Bharat / state

डबरा में पैसे नहीं निकले तो, ATM ही उखाड़ ले गए चोर, CCTV से तलाश जारी - GWALIOR THEFT CASE

ग्वालियर के डबरा में बदमाश ATM मशीन को उखाड़कर कर अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में 6-7 लाख रुपए थे.

Miscreants uprooted ATM in Dabra
डबरा में ATM ही उखाड़ ले गए चोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 4:55 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश जब पैसे नहीं निकाल पाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. सुबह जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए, तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. एसपी ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलवाया. प्रशासन के मुताबिक एटीएम में करीब 6-7 लाख रुपए थे, जो चोरी हो गई हैं.

आधी रात ATM उखाड़कर ले गए बदमाश

घटना ग्वालियर जिले के डबरा के पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम की है. ठिठुरती ठंड में जब शहरवासी अपने कंबल और रजाई ताने सो रहे थे. इसी बीच बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात कुछ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पिछोर तिराहे पर चोरी के इरादे से आए बदमाश एसबीआई का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए. जबकि जहां घटना हुई, वह जगह डबरा का प्रमुख तिराहा है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और कारोबारी आते हैं. इतना ही नहीं पुलिस भी नियमित तौर पर गस्त करती है. इसके बाद भी बदमाश इस घटना को अंजाम देने में सफल हो गए.

डबरा में एटीएम की चोरी (ETV Bharat)

एटीएम में करीब 6-7 लाख रुपए, बदमाशों की तलाश में पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद एसपी ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलवाया. पूरी जांच की गई. पुलिस अज्ञात बदमाशों की खोजबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी में उनका सुराग तलाश रही है. वहीं एसबीआई शाखा को भी घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद एसबीआई शाखा ने पुलिस को 6-7 लाख रुपए एटीएम में होने की बात कही. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक इस एटीएम में न तो बाहर कोई सुरक्षा के इंतजाम है और न ही वहां गार्ड तैनात है.

सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि 'बदमाशों ने हथोड़ा की मदद से एटीएम को उखाड़ा और अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 6-7 लाख रुपए थे. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश कर रही है.'

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश जब पैसे नहीं निकाल पाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. सुबह जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए, तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. एसपी ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलवाया. प्रशासन के मुताबिक एटीएम में करीब 6-7 लाख रुपए थे, जो चोरी हो गई हैं.

आधी रात ATM उखाड़कर ले गए बदमाश

घटना ग्वालियर जिले के डबरा के पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम की है. ठिठुरती ठंड में जब शहरवासी अपने कंबल और रजाई ताने सो रहे थे. इसी बीच बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात कुछ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पिछोर तिराहे पर चोरी के इरादे से आए बदमाश एसबीआई का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए. जबकि जहां घटना हुई, वह जगह डबरा का प्रमुख तिराहा है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और कारोबारी आते हैं. इतना ही नहीं पुलिस भी नियमित तौर पर गस्त करती है. इसके बाद भी बदमाश इस घटना को अंजाम देने में सफल हो गए.

डबरा में एटीएम की चोरी (ETV Bharat)

एटीएम में करीब 6-7 लाख रुपए, बदमाशों की तलाश में पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद एसपी ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलवाया. पूरी जांच की गई. पुलिस अज्ञात बदमाशों की खोजबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी में उनका सुराग तलाश रही है. वहीं एसबीआई शाखा को भी घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद एसबीआई शाखा ने पुलिस को 6-7 लाख रुपए एटीएम में होने की बात कही. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक इस एटीएम में न तो बाहर कोई सुरक्षा के इंतजाम है और न ही वहां गार्ड तैनात है.

सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि 'बदमाशों ने हथोड़ा की मदद से एटीएम को उखाड़ा और अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 6-7 लाख रुपए थे. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश कर रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.