बड़वानी। जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू के दुरूपयोग की प्राप्त हो रही जानकारी के मद्देनजर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आकस्मिक रूप से बड़वानी नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 9 दुकानों को नियम विरूद्ध संचालित होते पाए जाने पर सील करवाया. वहीं उसमें से 3 दुकानदारों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगवाया. साथ ही इन समस्त दुकानदारों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन के तहत एफआईआर भी करवाने के निर्देश दिए.
- अनावश्यक घूमने वालो पर भी लगाया जुर्माना
इसी प्रकार कलेक्टर ने अनावश्यक रूप से सड़कों को घूम रहे मोटरसाइकिल सवारों को भी रोककर बाहर घूमने का आधार जाना. जिनके पास उचित आधार नहीं था, ऐसे 48 लोगों को रणजीत क्लब के अस्थाई जेल में भिजवाया. साथ ही चालानी कार्रवाई भी करवाई.
कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रख किया गया जवारा विसर्जन, प्रशासन को भनक तक नहीं
- अधिकारियों को दिए सख्ती के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम बड़वानी, नगर पालिका सीएमओ, थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी कि जिले में बड़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से करवाया जाए. इस दौरान यदि कोई दुकानदार नियम का उल्लंघन करता हुआ मिले तो उसकी दुकान तत्काल सील करते हुए, एफआईआर जैसी कार्रवाई करवाई जाए.