बड़वानी। आदिवासी बहुल जिले के शासकीय उत्कृष्ट कन्या माध्यमिक स्कूल में कई कमियां सामने आई हैं. विद्यालय में लाखों रुपए खर्च करके दो-दो किचनशेड बनाए गए, जो अभी खंडहर में तब्दील हो गए हैं. समूह द्वारा छात्राओं को स्कूल परिसर में खुले में खाना बनाकर दिया जा रहा है. यहां किचन की स्थिति भी काफी खराब है.
विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि 4 साल पहले बनाए गए यह किचनशेड क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय परिसर में खाना खुले में बनाया जा रहा है.
वहीं विद्यालय के किचन की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गई हैं. जमीन पर लगाई गई टाइल्स भी कई जगह से उखड़ने लगी है. किचन भवन कभी भी भरभराकर धराशायी हो सकता है. यह हालात शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार एवं छात्रों के लिए भोजन व्यवस्था में गुणवत्ता के प्रशासन के दावों की पोल खोलने वाले हैं.