ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, 150 फ्रिज जलकर हुए खाक - 150 फ्रिज जलकर खाक

बड़वानी में एक कंटेनर में अचानक आग लग गई. जिसमें वर्लपूल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खा हो गए.

Container caught fire in Barwani
कंटेनर में लगी आग
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 8:05 PM IST

बड़वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन के पास जामनिया गांव में एक कंटेनर में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि वर्लपुल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खाक हो गए.एक कंटेनर पूना से लखनऊ के लिए निकला था, जिसे पांच दिन के अंदर लखनऊ पहुंचना था. तभी सेंधवा के पास जामनिया गांव में कंटेनर में आग लग गई. आग बढ़ते देख ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि वर्लपुल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खा हो गए.

ट्रक में लगी आग


वहीं आग देख ग्रामीणों ने ट्रक के अगले हिस्से को खेत से मोटर लगाकर बुझाना चाहा. लेकिन तब तक कंटेनर के अंदर रखे फ्रिज में आग लग चुकी थी. जिसके बाद आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं फायर बिग्रेड भी 30 मिनिट बाद देरी से पहुंची. आग बुझाने के बाद कन्टेनर को खाली कर दिया गया. ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

Container caught fire in Barwani
कंटेनर में लगी आग

बड़वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन के पास जामनिया गांव में एक कंटेनर में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि वर्लपुल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खाक हो गए.एक कंटेनर पूना से लखनऊ के लिए निकला था, जिसे पांच दिन के अंदर लखनऊ पहुंचना था. तभी सेंधवा के पास जामनिया गांव में कंटेनर में आग लग गई. आग बढ़ते देख ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि वर्लपुल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खा हो गए.

ट्रक में लगी आग


वहीं आग देख ग्रामीणों ने ट्रक के अगले हिस्से को खेत से मोटर लगाकर बुझाना चाहा. लेकिन तब तक कंटेनर के अंदर रखे फ्रिज में आग लग चुकी थी. जिसके बाद आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं फायर बिग्रेड भी 30 मिनिट बाद देरी से पहुंची. आग बुझाने के बाद कन्टेनर को खाली कर दिया गया. ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

Container caught fire in Barwani
कंटेनर में लगी आग
Intro:बड़वानी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन के समीप ग्राम जामनिया में एक कंटेनर में आग लग गई । घटना सेंधवा ग्रामीण थाना की है।
Body:जानकारी के अनुसार एक कंटेनर क्रमांक एच आर 38 झेड 5870 जो पूना से मंगलवार शाम को वलपुर कंपनी के फ्रिज भरकर लखनऊ के लिये निकला था जिसे पाँच दिन में लखनऊ पहुँचना था तभी सेंधवा शहर के पास ग्राम जामनिया में कंटेनर के केबिन में अचानक शॉर्टसर्किट से तेज आग लगी तभी ड्रायवर हरिकिशन 24 वर्ष पिता सत्यनारायण जोशी निवासी बाबुखेड़ा जिला ओरिया व सहचालक अभिषेक 19 वर्ष राकेश जोशी निवासी केजरी जिला कानपुर दोनों मामा भांजे ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई दोनों के कूदने से ट्रक बिना ड्रायवर के 50 मीटर तक गई व रोड के साईट में बनी नाली में जा गिरी तभी ग्रामवासियो ने देखा व ट्रक के अगले हिस्से को खेत की मोटर लगा कर आग बुझाना चाहा लेकिन तब तक कंटेनर के अंदर रखे फ्रिजों में आग लग चुकी थी। जिस आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी वही फायर बिग्रेड भी 30 मिनिट बाद पहुँची और आग बुझाने के बाद कन्टेनर को खाली कर दिया गया जिसमे रखे 150 फ्रिज पूरी तरह से जल गये थे। फ्रिज की बाजार में कीमत 12000 प्रति फ्रिज है।Conclusion:जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर वर्लपुल कम्पनी के फ्रिज भरे ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,आग ट्रक के केबिन में शार्टसर्किट की वजह से लगी जो धीरे धीरे पूरे ट्रक में फैल गई।
Last Updated : Jan 15, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.