बड़वानी। बड़वाह में स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 52वें स्थापना दिवस पर भव्य परेड और रोमांचित प्रदर्शनों का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीआईजी हेमराज गुप्ता मुख्य आतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सभी को 52 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
डीआईजी ने बताया कि 10 मार्च 1969 को मात्र 3192 सदस्यों के साथ बल का गठन किया गया था. आज सक्रिय बल सदस्यों की संख्या डेढ लाख से ऊपर पहुंच गई है. कार्यशैली और सुरक्षा के क्षेत्र में प्राप्त कौशल को देखते हुए भारत सरकार ने 2017 में इस बल की नौकरी को बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार कर दी, जो गौरव की बात है.
77 औद्योगिक संस्थानों को अग्निशमन सेवा प्रदान
उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत के 300 से ज्यादा सरकारी और निजी औद्योगिक उपक्रमों सहित 64 एयरपोर्ट्स को सुरक्षा प्रदान कर रहा है. इसके अतिरिक्त 77 औद्योगिक संस्थानों को अग्निशमन सेवा भी प्रदान कर रहा है.
77 हजार 79 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि 3 फरवरी 2000 में जयपुर हवाई अड्डा सीआईएसफ के नियंत्रण में दिया गया था. बल ने सुरक्षा के क्षेत्र में दक्षता को प्रदर्शित किया, जिसके बाद फल स्वरूप आज यह 64 अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है. आज के समय हमारे पास एक अकादमी और 6 प्रशिक्षण केंद्र हैं. इनमें एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र आरटीसी बड़वाह है. इस केंद्र में अभी तक 77 हजार 79 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने मनाया अपना 12वां स्थापना दिवस
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 3500 कर्मियों को बल के अनुसार कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके लिए आरटीसी बड़वाह को 2017-18 में बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग के लिए यूनियन होम मिनिस्ट्री में ट्राफी प्रदान की गई है. वर्तमान में भारत वर्ष में आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ रहा है. इसके लिए अतिरिक्त केंद्र सरकार हमें समय-समय पर नया चुनौतीपूर्ण कार्य सौंपती है, जिन्हें हमारे बल सदस्यों ने कठोर मेहनत के साथ निर्वाह किया है.