ETV Bharat / state

ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में नन्ही कलम ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश, देखिए एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 8:55 PM IST

स्कूल की छुट्टियों के बावजूद लॉकडाउन में घरों में कैद बच्चों को जब एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को सबके सामने का मौका मिला तो अंजड के बाल प्रतिभागियों ने नन्ही कलम से एक से बढ़कर एक सामाजिक व दूरदर्शी संदेश दिए. पढ़िए पूरी खबर...

barwani news
बड़वानी न्यूज

बड़वानी। अंजड नगर में एक सामाजिक संस्था द्वारा लॉकडाउन के चलते घरों में कैद नौनिहालों को घरों में व्यस्त रखने और उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए नवाचार करते हुए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता ने बच्चों को बैठे बिठाए लगे हाथों काम दे दिया.

online painting competition
नन्ही कलम ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश
online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

संस्था ने लॉकडाउन में चित्रकला के लिए कलर और अन्य संसाधनों के अभाव को देखते हुए प्रतिभागियों को सभी प्रकार की छूट दी है.अब तक 200 से अधिक चित्रकारी की गई प्रविष्टियां जमा की गई हैं. अंजड की एक समर्पण सेवा समूह संस्था ने नौनिहालों को कोरोना संक्रमण के तनाव से दूर करने ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

व्हाट्सएप पर भेजी जा रही हैं पेंटिंग्स

इस प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा अलग-अलग विषयों पर पेंटिंग बनाकर व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है. इन चित्रकलाओं को चाइल्ड लाइन और अन्य निर्णायकों के द्वारा सिलेक्ट कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पुरस्कार विजेता घोषित कर इनाम दिये जाएंगे.

online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता
online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

ईटीवी भारत पहुंचा संस्था के ऑफिस

ईटीवी भारत जब संस्था के ऑफिस पहुंचा, तब वहां कोई परिजन तो कोई बच्चा खुद ही अपनी पेंटिंग जमा कराने पहुंचा था. लगे हाथ हमने परिजनों से संस्था के प्रयासों के बारे में पूछ लिया तो बच्चों से भी चर्चा की तो इन्होंने अपनी चित्रकला के जरिए कई तरह के सामाजिक संदेश से अवगत कराया.

ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

छोटे बच्चों ने दिया बड़ा संदेश

नन्हे समीर की छोटी चित्रकारी में बड़ा संदेश दिखाई दे रहा है, जो महिलाओं की आवाज बुलंद करने को लेकर बनाई गई है, जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान स्वतंत्रता की बात कही गई. वहीं खुशी और वेदांश ने कोरोना संक्रमण के चलते योद्धा की भूमिका निभा रहे लोगों को राष्ट्रीय हीरो बताया. साथ ही कोरोना से किस तरह बचाव किए जाए, इसको लेकर संदेश दिया.मंजूषा परिहार ने पर्यावरण से पृथ्वी को होने वाले नुकसान से आगाह करने वाला सन्देश कलाकारी के माध्यम से दिया.

बड़वानी। अंजड नगर में एक सामाजिक संस्था द्वारा लॉकडाउन के चलते घरों में कैद नौनिहालों को घरों में व्यस्त रखने और उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए नवाचार करते हुए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता ने बच्चों को बैठे बिठाए लगे हाथों काम दे दिया.

online painting competition
नन्ही कलम ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश
online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

संस्था ने लॉकडाउन में चित्रकला के लिए कलर और अन्य संसाधनों के अभाव को देखते हुए प्रतिभागियों को सभी प्रकार की छूट दी है.अब तक 200 से अधिक चित्रकारी की गई प्रविष्टियां जमा की गई हैं. अंजड की एक समर्पण सेवा समूह संस्था ने नौनिहालों को कोरोना संक्रमण के तनाव से दूर करने ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

व्हाट्सएप पर भेजी जा रही हैं पेंटिंग्स

इस प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा अलग-अलग विषयों पर पेंटिंग बनाकर व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है. इन चित्रकलाओं को चाइल्ड लाइन और अन्य निर्णायकों के द्वारा सिलेक्ट कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पुरस्कार विजेता घोषित कर इनाम दिये जाएंगे.

online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता
online painting competition
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

ईटीवी भारत पहुंचा संस्था के ऑफिस

ईटीवी भारत जब संस्था के ऑफिस पहुंचा, तब वहां कोई परिजन तो कोई बच्चा खुद ही अपनी पेंटिंग जमा कराने पहुंचा था. लगे हाथ हमने परिजनों से संस्था के प्रयासों के बारे में पूछ लिया तो बच्चों से भी चर्चा की तो इन्होंने अपनी चित्रकला के जरिए कई तरह के सामाजिक संदेश से अवगत कराया.

ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

छोटे बच्चों ने दिया बड़ा संदेश

नन्हे समीर की छोटी चित्रकारी में बड़ा संदेश दिखाई दे रहा है, जो महिलाओं की आवाज बुलंद करने को लेकर बनाई गई है, जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान स्वतंत्रता की बात कही गई. वहीं खुशी और वेदांश ने कोरोना संक्रमण के चलते योद्धा की भूमिका निभा रहे लोगों को राष्ट्रीय हीरो बताया. साथ ही कोरोना से किस तरह बचाव किए जाए, इसको लेकर संदेश दिया.मंजूषा परिहार ने पर्यावरण से पृथ्वी को होने वाले नुकसान से आगाह करने वाला सन्देश कलाकारी के माध्यम से दिया.

Last Updated : Apr 29, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.