ETV Bharat / state

आरक्षक की पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग, पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश - थाना प्रभारी संजय द्विवेदी

बड़वानी जिले में आरक्षक की पत्नी के साथ दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Chain snatching case
आरक्षक की पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:36 PM IST

बड़वानी। जिले के बड़वाह पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहे के पास आरक्षक की पत्नी के साथ दो बाइक सवारों ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है.

आरक्षक की पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग

ये हैं पूरा मामला

दरअसल, गुरुवार दोपहर गुरुनानक मार्ग पर घटित घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने घटनास्थल का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता कविता कारलेकर गुरुनानक मार्ग से एमजी रोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे से सोने के मंगलसूत्र को खींचा, खींचने पर मंगलसूत्र टूट गया, लेकिन सोने का पेंडल सहित 10 मोती लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गए. छीने गए सामान की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है.

पढ़े: ग्वालियरः लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तफ्तीश की शुरू

घटना की सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई, वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही एसपी ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एसडीओपी मान सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी संजय द्विवेदी को शीघ्र बदमाशों को गिरफ्त में लेने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

बड़वानी। जिले के बड़वाह पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहे के पास आरक्षक की पत्नी के साथ दो बाइक सवारों ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है.

आरक्षक की पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग

ये हैं पूरा मामला

दरअसल, गुरुवार दोपहर गुरुनानक मार्ग पर घटित घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने घटनास्थल का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता कविता कारलेकर गुरुनानक मार्ग से एमजी रोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे से सोने के मंगलसूत्र को खींचा, खींचने पर मंगलसूत्र टूट गया, लेकिन सोने का पेंडल सहित 10 मोती लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गए. छीने गए सामान की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है.

पढ़े: ग्वालियरः लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तफ्तीश की शुरू

घटना की सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई, वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही एसपी ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एसडीओपी मान सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी संजय द्विवेदी को शीघ्र बदमाशों को गिरफ्त में लेने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.