बड़वानी। जिले के बड़वाह पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहे के पास आरक्षक की पत्नी के साथ दो बाइक सवारों ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है.
ये हैं पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार दोपहर गुरुनानक मार्ग पर घटित घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने घटनास्थल का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता कविता कारलेकर गुरुनानक मार्ग से एमजी रोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे से सोने के मंगलसूत्र को खींचा, खींचने पर मंगलसूत्र टूट गया, लेकिन सोने का पेंडल सहित 10 मोती लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गए. छीने गए सामान की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है.
पढ़े: ग्वालियरः लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तफ्तीश की शुरू
घटना की सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई, वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही एसपी ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एसडीओपी मान सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी संजय द्विवेदी को शीघ्र बदमाशों को गिरफ्त में लेने के दिशा-निर्देश दिए हैं.