बड़वानी। अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय दल ने किसानों के साथ खेतों में जाकर निरीक्षण किया. दल के सदस्यों ने किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया, निरीक्षण जरिए उन्होंने जाना कि कहां- कहां फसलों का कितना नुकसान हुआ है. बर्बाद हुई फसलों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी, जिसके बाद किसानों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
केंद्रीय दल ने विकासखंड राजपुर के ग्राम रुई के किसान रामेश्वर साहू के खेत में लगी मक्का की फसल और ग्राम कादवी के किसान मुन्नालाल के खेत में लगी मक्का और कपास की फसल का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित कृषकों ने उन्हें बताया कि, खेत में भरे पानी के कारण उनकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है.
इस दल में गृह विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसके शाही के साथ बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर और जिले का प्रशासनिक अमला भी साथ में मौजूद था. केंद्रीय दल ने अधिकारीयों के साथ जिले में अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का मुआयना किया. केंद्रीय दल के अधिकारियों ने खेतों में पहुंचकर खराब फसलों को देखा और बताया कि वह इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे.