बड़वानी। बड़वानी जिले की पाटी तहसील के सबसे दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्र के गांव कोटबांधनी और भादल के रहवासियों को बरसात के पहले 4 महीने का एक मुफ्त खाद्यान्न पहुंचाने का काम नाव से शुरु किया गया है.
PMGKAY के तहत 56 लाख मीट्रिक टन खाद्यान राज्यों को रिलीज
दूसरे जिले से 5 मोटर बोट के सहारे पहुंचाया जाएगा खाद्यान्न
जिला प्रशासन ने जिले के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रो में रहने वाले लोगों के लिए बारिश से पहले उनके खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है. पाटी विकासखंड में ऐसे गांव है जो बारिश में आवागमन से प्रभावित होते है ऐसे स्थानों पर 5 मोटर बोट के जरिए खाद्यान्न को अलीराजपुर के ककराना से कोटबांधनी और भादल पहुंचाने का कार्य अपर कलेक्टर अभयसिंह ओहरिया के direction में शुरू किया गया है. जिससे बारिश के पहले नर्मदा किनारे पहाड़ो पर रहने वाले इन ग्रामो के वासियों को उनके राशन कार्ड के आधार पर एक मुश्त 4 महिने का खाद्यान्न दिया जा सके. जिससे वर्षाकाल में और दुर्गम हो जाने वाले इस क्षेत्र के रहवासियों को खाद्यान्न के लिए सेमलेट पर निर्भर न रहना पड़े.
खाद्यान्न पहले ट्रक से अलीराजपुर फिर नाव का सहारा
बारिश के पहले इन गांव में 4 महिने का खाद्यान्न वितरण के लिए ट्रको के जरिए खाद्यान्न को बड़वानी जिला मुख्यालय से अलीराजपुर के गांव ककराना पहुंचाया जाता है. जहां से मोटर बोट पर इन्हें लादकर नर्मदा नदी को पार करते हुए फिर बड़वानी जिले के गांव कोटबांधनी और भादल में उतारकर ग्रामवासियों को वितरित किया जाता है.