बड़वानी। प्रेम सिंह पटेल कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जिले पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि जिले में किसानों की जरूरत से लेकर सभी तरह के विकास कार्य पर जोर दिया जाएगा.
बता दें कि बड़वानी विधानसभा को 43 साल बाद मंत्रिमंडल में जगह मिली है. बड़वानी विधानसभा सीट से 6 बार चुनाव लड़ते हुए 5 बार प्रेम सिंह पटेल ने जीत दर्ज की है. आदिवासी समीकरण के चलते मालवा निमाड़ से बीजेपी से चुनकर गए इकलौते विधायक को शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिली है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने इसे संगठन का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की जीत बताया है.
कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से कहा कि अब क्षेत्र में रूके हुए विकासकार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे, वहीं रेल परियोजना को भी राज्यसभा और लोकसभा सांसद के सहयोग से लाने का प्रयास किया जाएगा. और मजदूरों के पलायन को रोकते हुए क्षेत्र में उद्योग स्थापित कने का आश्वासन दिए हैं.
बड़वानी विधानसभा क्षेत्र में बाबा और महोदय के नाम से मशहूर प्रेमसिंह पटेल को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं अब निमाड़ में बड़वानी राजनीति का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, क्योंकि यहां से लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद व अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा जनप्रतिनिधियों को मिला है, जिसके चलते स्थानीय लोगों की महत्वाकांक्षा काफी बढ़ गई है.