बड़वानी। जिले के अंजड थाने के समीप पेट्रोल पंप के पास एक बस और स्कूटी में टक्कर हो गई, जिसमें सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक लिपिक के पद पर पदस्थ था. वहीं घटना की रिकॉर्डिंग सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और बस को थाने में खड़ी करवा दी है.
ग्रामीण क्षेत्र के अंजड कार्यालय के लिपिक स्वामी दयाल कुशवाह अपने काम से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक और बस की टक्कर हो गई. मौके पर मौजूद लोगों और विद्युत कर्मचारियों ने उन्हें सिविल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर केएस मालवीया कार्यपालन यंत्री और संभाग सहायक यंत्री प्रेमचंद पटेल भी मौके पर पहुंच गए.