बड़वानी। शहर में सरकारी की जमीन पर बने अतिक्रमण हो हटाया गया है. जिला अस्पताल के पास नजूल की जमीन पर कुछ लोगों ने टीन शेड बना लिया था. जिसे हटाने के लिए 15 दिन पहले नोटिस दिया गया था.
![Broke the Garage](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar-01-atikraman-pkg-7203820-hd_02012020163837_0201f_1577963317_680.jpg)
![गैरेज को तोड़ा गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar-01-atikraman-pkg-7203820-hd_02012020163837_0201f_1577963317_724.jpg)
इसके बाद ना तो नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही टीन शेड हटाया गया. लिहाजा गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी और सीएमओ की मौजूदगी में नगर पालिका अमले ने टीन शेड को जमींदोज कर दिया.
एसडीएम ने बताया कि इस निर्माण को लेकर पहले भी नोटिस दिया था, लेकिन समय सीमा के बाद भी नजूल की जगह पर बनाए गैरेज को हटाया नहीं गया. इसके बाद ये कार्रवाई की गई. इस अवैध निर्माण से आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था.