प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान को लेकर बीजेपी ने आज प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी की मांग है कि प्रदेश में बाढ़ के चलते आम जनता और किसानों का जो फसलों का नुकसान हुआ है, उसको लेकर सरकार तत्काल प्रभाव से राहत राशि का वितरण करें. जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके. बीजेपी ने सभी विधानसभा मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
भोपाल-
भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद आलोक संजर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के किसी मंत्री या मुख्यमंत्री की नजर किसानों की तरफ नहीं जा रही है. ना ही कोई हकीकत देखने की कोशिश कर रहा है, कि आखिर किसानों की क्या हालत हैं. पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी सरकार से मांग की है, कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को राहत राशि दे, नहीं तो वह आने वाले समय में उग्र आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जायेगा.
सागर-
बीना में विधायक महेश राय के नेतृत्व में किसानों की अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे और सर्वे की मांग को लेकर सर्वोदय चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों ने एक विशाल रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
दमोह-
जिले की चार विधानसभाओं में भी इसी प्रकार का धरना प्रदरेशन किया गया. जिला मुख्यालय पर बीजेपी के जिला स्तर के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन दिया गया. इस प्रदर्शन के दौरान फसलों को रखकर किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए नारेबाजी की गई. भाजपा के जिला अध्यक्ष द्वारा इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई की गई.
बड़वानी-
पानसेमल विधानसभा मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. विधानसभा मुख्यालय पानसेमल के बीईओ कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. जहां पर एसडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.