ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर बीजेपी, प्रदेशभर में किया विरोध प्रदर्शन - Protest against the government

अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर बीजेपी ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.

किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:43 PM IST

प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान को लेकर बीजेपी ने आज प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी की मांग है कि प्रदेश में बाढ़ के चलते आम जनता और किसानों का जो फसलों का नुकसान हुआ है, उसको लेकर सरकार तत्काल प्रभाव से राहत राशि का वितरण करें. जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके. बीजेपी ने सभी विधानसभा मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

भोपाल-

भोपाल में विरोध प्रदर्शन

भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद आलोक संजर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के किसी मंत्री या मुख्यमंत्री की नजर किसानों की तरफ नहीं जा रही है. ना ही कोई हकीकत देखने की कोशिश कर रहा है, कि आखिर किसानों की क्या हालत हैं. पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी सरकार से मांग की है, कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को राहत राशि दे, नहीं तो वह आने वाले समय में उग्र आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जायेगा.

सागर-

सागर में विरोध प्रदर्शन

बीना में विधायक महेश राय के नेतृत्व में किसानों की अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे और सर्वे की मांग को लेकर सर्वोदय चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों ने एक विशाल रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

दमोह-

दमोह में विरोध प्रदर्शन

जिले की चार विधानसभाओं में भी इसी प्रकार का धरना प्रदरेशन किया गया. जिला मुख्यालय पर बीजेपी के जिला स्तर के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन दिया गया. इस प्रदर्शन के दौरान फसलों को रखकर किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए नारेबाजी की गई. भाजपा के जिला अध्यक्ष द्वारा इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई की गई.

बड़वानी-

बड़वानी में विरोध प्रदर्शन

पानसेमल विधानसभा मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. विधानसभा मुख्यालय पानसेमल के बीईओ कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. जहां पर एसडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान को लेकर बीजेपी ने आज प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी की मांग है कि प्रदेश में बाढ़ के चलते आम जनता और किसानों का जो फसलों का नुकसान हुआ है, उसको लेकर सरकार तत्काल प्रभाव से राहत राशि का वितरण करें. जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके. बीजेपी ने सभी विधानसभा मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

भोपाल-

भोपाल में विरोध प्रदर्शन

भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद आलोक संजर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के किसी मंत्री या मुख्यमंत्री की नजर किसानों की तरफ नहीं जा रही है. ना ही कोई हकीकत देखने की कोशिश कर रहा है, कि आखिर किसानों की क्या हालत हैं. पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी सरकार से मांग की है, कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को राहत राशि दे, नहीं तो वह आने वाले समय में उग्र आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जायेगा.

सागर-

सागर में विरोध प्रदर्शन

बीना में विधायक महेश राय के नेतृत्व में किसानों की अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे और सर्वे की मांग को लेकर सर्वोदय चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों ने एक विशाल रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

दमोह-

दमोह में विरोध प्रदर्शन

जिले की चार विधानसभाओं में भी इसी प्रकार का धरना प्रदरेशन किया गया. जिला मुख्यालय पर बीजेपी के जिला स्तर के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन दिया गया. इस प्रदर्शन के दौरान फसलों को रखकर किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए नारेबाजी की गई. भाजपा के जिला अध्यक्ष द्वारा इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई की गई.

बड़वानी-

बड़वानी में विरोध प्रदर्शन

पानसेमल विधानसभा मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. विधानसभा मुख्यालय पानसेमल के बीईओ कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. जहां पर एसडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Intro:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्देश पर बीना में विधायक महेश राय के नेतृत्व में किसानों की अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे एवं सर्वे की मांग को लेकर सर्वोदय चौराहे पर हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत धरना एवं प्रदर्शन किया गया इसके बाद एक विशाल रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गयाBody:गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेश के हरित विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत विधायक महेश राय एवं मंडल भाजपा के नेतृत्व में सर्वोदय चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें विधायक महेश राय ने कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उस पर भ्रष्टाचार और किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए इस धरना प्रदर्शन को किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मनोज शर्मा और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गौरव सिरोठिया पूर्व मंडी अध्यक्ष कुंवर सिंह ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम साहू ने भी संबोधित कियाConclusion:धरना के बाद सर्वोदय चौराहे से सैकड़ों की संख्या में किसान और भाजपा नेता एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुंची जहां किसानों की समस्याओं को लेकर बीना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।
बाइट1- महेश राय विधायक बीना
बाईट 2-केएल मीणा एसडीएम बीना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.