बड़वानी। आचार संहिता लगते ही जहां पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं राजपुर थाना क्षेत्र स्थित कार्रवाई के दौरान टीआई अनिल बामनिया पर ही रिश्वत लेने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. ये आरोप बीजेपी के जिलाअध्यक्ष ओम सोनी ने लगाया है.
घटना बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बिलवानी में अवैध शराब बनाकर बेचने पर पुलिस ने एक युवक कमल को गिरफ्तार किया. वहीं जब युवक के माता-पिता जब उसे घर ले जा रहे थे तो युवक बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद शहर की राजनीति गर्मा गई. बीजेपी के पूर्व जिलाअध्यक्ष ओम सोनी ने टीआई पर मारपीट और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
ओम सोनी ने गृहमंत्री बाला बच्चन को आड़े हाथ लेते हुए मंत्री के गृह ग्राम में टीआई अनिल बामनिया की सिंगल पोस्टिंग को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट करने पर निलंबन की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी ने आरोप को नकारते हुए कहा कि बीजेपी नेता अवैध धंधे करने वालो को संरक्षण देते हैं. इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है.साथ ही एएसपी ने मारपीट की घटना से इनकार किया है, और रिश्वत को लेकर जांच की बात कही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरने के दौरान चोट लगी है, मेडिकल करा कर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया है.