ETV Bharat / state

हिंगोट बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगातार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ कच्ची एवं तैयार हिंगोट जब्त की है. अब तक की कार्रवाई में कुल 6 लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार है.

Barwani police arrested people with Hingot
हिंगोट बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 7:06 PM IST

बड़वानी। जिले में दिवाली के चलते शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़ी मात्रा में हिंगोट बनाने का काम शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने भी हिंगोटियों को लेकर सख्त रूप तैयार कर लिया है. कोतवाली पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, सामग्री एवं तैयार और कच्ची हिंगोट के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हिंगोट बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

जिले में दीवाली से लेकर ग्यारस तक हिंगोटियों कि धूम रहती है. शहर में गली नगरों में लोगों का समूह बनाकर आमने-सामने एक दूसरे पर हिंगोट छोड़ते हैं. इस तरह कभी कभार आगजनी के साथ लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. क्षेत्र में हिंगोट के वृक्ष बड़ी मात्रा में है. जिसके चलते लोग आसानी से हिंगोट तैयार कर लेते हैं.

प्रशासन ने भले ही हिंगोट चलाने वालों पर प्रतिबंध लगा चुका है. लेकिन शहर और गांवों में लोग किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं है. यहां तक कि चेतावनी के बावजूद हिंगोट बनाना जारी है.हालांकि जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा हिंगोट बनाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

ऐसे ही बनती है हिंगोट

हिंगोट एक फल है जो हिंगोरिया नाम के पेड़ पर लगता है. आंवले के समान होता है उसका बाहरी आवरण नारियल की तरह कठोर होता है और भीतर गुदा भरा होता है. जिले में इसके वृक्ष खूब मिलते हैं. इस फल के अंदर से गुदा निकालकर पहले खोखला कर दिया जाता है. फिर सुखाने के बाद इसके भीतर बारूद भरी जाती है और एक ओर कंकर और लकड़ी का टुकड़ा लगा दिया जाता है.

बड़वानी। जिले में दिवाली के चलते शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़ी मात्रा में हिंगोट बनाने का काम शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने भी हिंगोटियों को लेकर सख्त रूप तैयार कर लिया है. कोतवाली पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, सामग्री एवं तैयार और कच्ची हिंगोट के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हिंगोट बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

जिले में दीवाली से लेकर ग्यारस तक हिंगोटियों कि धूम रहती है. शहर में गली नगरों में लोगों का समूह बनाकर आमने-सामने एक दूसरे पर हिंगोट छोड़ते हैं. इस तरह कभी कभार आगजनी के साथ लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. क्षेत्र में हिंगोट के वृक्ष बड़ी मात्रा में है. जिसके चलते लोग आसानी से हिंगोट तैयार कर लेते हैं.

प्रशासन ने भले ही हिंगोट चलाने वालों पर प्रतिबंध लगा चुका है. लेकिन शहर और गांवों में लोग किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं है. यहां तक कि चेतावनी के बावजूद हिंगोट बनाना जारी है.हालांकि जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा हिंगोट बनाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

ऐसे ही बनती है हिंगोट

हिंगोट एक फल है जो हिंगोरिया नाम के पेड़ पर लगता है. आंवले के समान होता है उसका बाहरी आवरण नारियल की तरह कठोर होता है और भीतर गुदा भरा होता है. जिले में इसके वृक्ष खूब मिलते हैं. इस फल के अंदर से गुदा निकालकर पहले खोखला कर दिया जाता है. फिर सुखाने के बाद इसके भीतर बारूद भरी जाती है और एक ओर कंकर और लकड़ी का टुकड़ा लगा दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.