बड़वानी। कोरोना काल मे पहली बार अपनी विधानसभा में नजर आए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपने जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को राजनीतिक दल का एजेंट बताया है. बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि जिले के तीनों कांग्रेस विधायकों को कलेक्टर किसी बैठक में नहीं बुलाते हैं. बाला बच्चन ने कहा कि भले ही कलेक्टर हमें बैठक में न बुलाए लेकिन कोरोना कंट्रोल तो करे.
दल के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं कलेक्टर
बाला बच्चन ने राजपुर विधानसभा में जनपद पंचायत सभागृह में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बाला बच्चन ने अधिकारियों को कहा कि उन्हें किन चीजों की जरूरत है वो उन्हें बताएं वो विधायक निधि से उन आवश्यकताओं को पूरा करेंगे. इस दौरान बाला बच्चन ने जिले के कलेक्टर पर भेदभाव करने के आरोप भी लगाए. बाला बच्चन ने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस विधायकों को किसी भी प्रशासनिक बैठक में नहीं बुलाते हैं. वहीं एमपी के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बयान पर बाला बच्चन ने निशाना साधा. बाला बच्चन ने प्रेम सिंह पटेल के बयान को बेहूदा बताया और कहा कि वो सत्ता के नशे में चूर हैं.