बड़वानी। जिले के सेंधवा में कलेक्टर ने 3 लोगों की सेंपल रिपोर्ट भेजी थी, कोरोना पॉजीटिव आने पर नगर के खलवाड़ी मोहल्ला से 3 किलोमीटर का पूरा एरिया कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के हर एक घर में पहुंचकर सर्वे और सक्रीनिंग की, वहीं कुछ घरों में बाहर से ताला लगा हुआ था जिसे स्वास्थ्य विभाग ने तोड़कर जांच की.
वहीं ड्रोन कैमरे की मदद से धार्मिक स्थानों की निगरानी की जा रही है, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. कर्फ्यू के दौरान आगामी आदेश तक हर तरह की छूट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कोरोना पॉजीटिव तीनों मरीजों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है. वहीं कलेक्टर ने नगरपालिका पदाधिकारी सेंधवा को भी निर्देशित किया है कि वो क्षेत्र का सेनेटाइजेशन करवाना सुनिश्चित करें.