बड़वानी। जिले के अंजड थानांतर्गत बोरलाय के एक मकान में अतिक्रमण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में होने के बाद नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए मकान को जमींदोज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह मकान रोड किनारे सरकारी जमीन पर बना था. ये विवादित मकान बोरलाय निवासी उमेश पिता रमेश यादव का बताया जा रहा है.
बता दें कि शिकायतकर्ता ने मकान के सरकारी जमीन पर बने होने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. जिसके चलते राजस्व विभाग और प्रशासनिक दल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाए जाने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. मकान मालिक मौके पर नहीं होने के चलते पहले नायब तहसीलदार ने उन्हें बुलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.