बड़वानी। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से 7 लोगों को छुट्टी मिल गई है. इन सभी लोगों की दोबारा जांच की गई जिसमें सभी नेगेटिव निकले.
इनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे सहित अस्पताल स्टाफ और सेंधवा से एक युवक शामिल हैं. जिले में 24 में से 17 पॉजिटिव मरीज बचे हुए हैं, जिनमें से कई की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अस्पताल में इस दौरान ट्रामा सेंटर में कलेक्टर, अस्पताल प्रशासन और सांसद गजेंद्र पटेल मौजूद रहे, सभी ने कोरोना से लड़कर सुरक्षित घर जाने वाले लोगों का ताली बजाकर सम्मानित किया और पुष्पगुच्छ देकर अस्पताल से विदा किया.
कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि 24 में से 11 पॉजिटिव लोग इंदौर में भर्ती हैं, वहीं बड़वानी जिला अस्पताल में 13 लोग भर्ती थे जिनमें से 7 लोगों के ठीक हो जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं बचे हुए 6 लोगों को भी ठीक होते ही छुट्टी दे दी जाएगी. साथ ही ठीक हुए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा, और एप के जरिए इनपर नजर रखी जाएगी.