ETV Bharat / state

अवैध रेत उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की दबने से मौत, आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:50 PM IST

नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते समय रेत का टीला भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की दबने से मौत हो गई.

अवैध रेत उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत

बड़वानी। अंजड़ थाना अंतर्गत नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा में अवैध रेत खदान में खुदाई करते समय रेत का टीला भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से वहां काम करने वाले 5 मजदूरों की दबने से मौत हो गई. आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने रेत खदान में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत राशि देने की बात कही है.

अवैध रेत उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत
ये है मामला

⦁ अंजड़ थाना अंतर्गत नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा की घटना.
⦁ अवैध रेत खदान से खुदाई कर ट्रैक्टर को भरा जा रहा था.
⦁ उसी समय अचानक रेत का टीला भरभराकर गिर गया और काम कर रहे 5 मजदूर दब गए.
⦁ घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसपी, कलेक्टर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
⦁ तीन घंटे तक परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े रहे.
⦁ आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
⦁ पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर और रेत माफिया बोरलाय निवासी गणेश पटेल को भी हिरासत में ले लिया है.
⦁ 5 मृतकों में दो आपस में रिश्तदार थे, वहीं तीन छोटा बड़दा के रहने वाले थे.
⦁ पहले भी नर्मदा किनारे रेत उत्खनन को लेकर एनबीए द्वारा याचिका दायर की गई थी.
⦁ सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद अवैध रेत का उत्खनन जारी है.
⦁ पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

बड़वानी। अंजड़ थाना अंतर्गत नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा में अवैध रेत खदान में खुदाई करते समय रेत का टीला भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से वहां काम करने वाले 5 मजदूरों की दबने से मौत हो गई. आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने रेत खदान में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत राशि देने की बात कही है.

अवैध रेत उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत
ये है मामला

⦁ अंजड़ थाना अंतर्गत नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा की घटना.
⦁ अवैध रेत खदान से खुदाई कर ट्रैक्टर को भरा जा रहा था.
⦁ उसी समय अचानक रेत का टीला भरभराकर गिर गया और काम कर रहे 5 मजदूर दब गए.
⦁ घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसपी, कलेक्टर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
⦁ तीन घंटे तक परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े रहे.
⦁ आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
⦁ पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर और रेत माफिया बोरलाय निवासी गणेश पटेल को भी हिरासत में ले लिया है.
⦁ 5 मृतकों में दो आपस में रिश्तदार थे, वहीं तीन छोटा बड़दा के रहने वाले थे.
⦁ पहले भी नर्मदा किनारे रेत उत्खनन को लेकर एनबीए द्वारा याचिका दायर की गई थी.
⦁ सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद अवैध रेत का उत्खनन जारी है.
⦁ पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

Intro:बड़वानी जिले के अंजड़ थानांतर्गत नर्मदा नदी किनारे स्थित छोटा बड़दा में अवैध रेत खदान पर रेत की खुदाई करते समय रेत का टीला भरभराकर गिर गया जिसकी चपेट में आने वहा काम करने वाले 5 मजदूरों की दबने से मौत हो गई। घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसपी , कलेक्टर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए जहा तीन घण्टे तक परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम नही कराने के लिए अड़े रहे , जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद बमुश्किल माने इस दौरान मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। बता दे कि 5 मृतकों में दो आपस मे रिश्तदार थे वही तीन छोटा बड़दा के रहने वाले थे। पुलिस ने ट्रेक्टर ड्रायव्हर को हिरासत में ले लिया और रेत माफिया गणेश पटेल निवासी बोरलाय को भी हिरासत में ले लिया है।


Body:बड़वानी जिले में इन दिनों प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद नर्मदा नदी किनारे होने वाले अवैध बालू रेत उत्खनन करने वालो के हौसले बुलंद है इससे जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के दावों की भी पोल खुल गई । प्रशासन भले ही अवैध रेत उत्खनन और उसके परिवहन को लेकर सख्त कार्यवाही की बात करता रहा है किंतु रेत माफिया नर्मदा के कछार वाले क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। इसी के चलते दोपहर को छोटा बड़दा में नर्मदा नदी किनारे स्थित रेत खदान से रेत की खुदाई कर ट्रेक्टर भरते समय अचानक रेत का टीला भरभराकर गिर गया और नीचे काम कर रहे 5 मजदूर दब कर असमय काल के गाल में समा गए। जिले में नर्मदा किनारे रेत उत्खनन को लेकर एनबीए द्वारा याचिका दायर की गई थी जिसमे सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद जिले में अवैध बालू रेत का उत्खनन जारी है और जिला प्रशासन चाह कर भी रोक नही लगा पाया है। घटना के बाद जैसे ही परिजनों को पता चला मौके पर पहुचने के बाद उनका मृतकों को देखकर बदहवास होकर बुरा हाल था। परिजन अवैध रेत परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और उचित मुआवजे को लेकर घटनास्थल पर करीब तीन घण्टे तक शवो को पोस्टमार्टम के लिए नही ले जाने दे रहे थे वही कलेक्टर और एसपी द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शासन स्तर पर आर्थिक सहायता और आरोपियों को पकड़ने की बात पर उनका ग़ुस्सा कम हुआ परिजनों को मनाने पर सफल हुए और मृतकों के पीएम के लिए तैयार हुए।
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने घटना को लेकर कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी साथ ही अवैध रेत परिवहन के कार्य मे लिप्त माफियाओं पर लगाम लगाई जाएगी।
बाइट01-डीआर तेनीवार-एसपी


Conclusion:जिले में नर्मदा किनारे लगातार अवैध रेत परिवहन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही के बावजूद धड़ल्ले से परिवहन जारी है जिसके चलते अंजड़ थानांतर्गत छोटा बड़दा में रेत खदान में खुदाई के दौरान खदान धसने से 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और घटनास्थल पर पहुच कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.