ETV Bharat / state

गुजरात से लौट रहे मजदूरों के लिए 40 बस रतलाम के लिए रवाना, एक हजार अधिक मजदूर लौटेंगे घर

author img

By

Published : May 7, 2020, 8:11 PM IST

रोजगार के लिए बड़वानी जिले से गुजरात के राजकोट के लिए गए हजार से ज्यादा मजदूरों को ट्रेन के जरिए रतलाम लाया जा रहा हैं. वहीं मजदूरों को रतलाम से बड़वानी लाने के लिए 40 बसे रवाना की गई हैं.

40 bus from barwani  left for Ratlam to bring 1 thousand migrant workers
बड़वानी लौटेंगे हजार से ज्यादा मजदूर

बड़वानी। जिले से गुजरात के राजकोट क्षेत्र में मजदूरी करने गए करीब 1050 मजदूरों को ट्रेन के जरिए रतलाम लाया जा रहा है. इन मजदूरों को जिले में लाने के लिये जिले से 40 बसें रतलाम के लिये रवाना की गई है. इन बसों के साथ आये 40 बस प्रभारी और 4 नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि मजदूरों के ट्रेन से उतरने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए.

40 bus from barwani  left for Ratlam to bring 1 thousand migrant workers
40 बसें हुई रतलाम के लिए रवाना

कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि राजकोट के आस-पास काम करने गये ये मजदूर लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गये थे, जिन्हें शासन, विशेष ट्रेन सुविधा देकर राजकोट से रतलाम ला रहा है. रतलाम से इन मजदूरों को हम 40 बसों के माध्यम से अपने जिले में ले जाएंगे. इसके लिये हर बस में एक बस प्रभारी और 10 प्रभारियों के ऊपर 1 - 1 नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. ये बस प्रभारी और नोडल अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे कि ट्रेन से आने वाले सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण रेलवे स्टेशन पर ही हो जाए. वहीं उन्हें बड़वानी से लाया गया सूखा नास्ता मिल जाये, साथ ही उनकी सम्पूर्ण काउंसलिंग होकर उनकी पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में दर्ज हो जाये. जिससे ये प्रपत्र वो बड़वानी जिला प्रशासन को भेज सके.

40 bus from barwani  left for Ratlam to bring 1 thousand migrant workers
मजदूरों को दिया जाएगा सूखा राशन

बड़वानी से इन बसों को रवाना करने के पहले जलसा में ही इन्हें सेनेटाइज किया गया है, वहीं बस ड्राइवर सहित अन्य कर्मियों, नोडल अधिकारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया था. साथ ही 40 प्लास्टिक की बोरियों में लगभग 1500 पैकेट सूखा नास्ता रखा गया था. इस सूखे नाश्ता में सेव-परमल और बिस्कुट के पैकेट हैं.

बड़वानी। जिले से गुजरात के राजकोट क्षेत्र में मजदूरी करने गए करीब 1050 मजदूरों को ट्रेन के जरिए रतलाम लाया जा रहा है. इन मजदूरों को जिले में लाने के लिये जिले से 40 बसें रतलाम के लिये रवाना की गई है. इन बसों के साथ आये 40 बस प्रभारी और 4 नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि मजदूरों के ट्रेन से उतरने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए.

40 bus from barwani  left for Ratlam to bring 1 thousand migrant workers
40 बसें हुई रतलाम के लिए रवाना

कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि राजकोट के आस-पास काम करने गये ये मजदूर लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गये थे, जिन्हें शासन, विशेष ट्रेन सुविधा देकर राजकोट से रतलाम ला रहा है. रतलाम से इन मजदूरों को हम 40 बसों के माध्यम से अपने जिले में ले जाएंगे. इसके लिये हर बस में एक बस प्रभारी और 10 प्रभारियों के ऊपर 1 - 1 नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. ये बस प्रभारी और नोडल अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे कि ट्रेन से आने वाले सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण रेलवे स्टेशन पर ही हो जाए. वहीं उन्हें बड़वानी से लाया गया सूखा नास्ता मिल जाये, साथ ही उनकी सम्पूर्ण काउंसलिंग होकर उनकी पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में दर्ज हो जाये. जिससे ये प्रपत्र वो बड़वानी जिला प्रशासन को भेज सके.

40 bus from barwani  left for Ratlam to bring 1 thousand migrant workers
मजदूरों को दिया जाएगा सूखा राशन

बड़वानी से इन बसों को रवाना करने के पहले जलसा में ही इन्हें सेनेटाइज किया गया है, वहीं बस ड्राइवर सहित अन्य कर्मियों, नोडल अधिकारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया था. साथ ही 40 प्लास्टिक की बोरियों में लगभग 1500 पैकेट सूखा नास्ता रखा गया था. इस सूखे नाश्ता में सेव-परमल और बिस्कुट के पैकेट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.