ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में 3 घायल, गर्भवती महिला को पेट पर मारी लात - Barwani News

पारिवारिक विवाद के चलते समझौता करने आए ससुराल वालों ने गर्भवती महिला और उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया.

Dispute in laws
ससुराल में विवाद
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 4:48 PM IST

बड़वानी। अंजड नगर में पारिवारिक विवाद के चलते समझौता करने आए ससुराल वालों ने गर्भवती महिला और उसके परिवार पर हमला कर दिया. हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

  • विवाद में गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात

पीड़ित महिला ने पति, जेठ और ससुराल के अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, पति समझौता करने आया था, लेकिन आते ही ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, पति ने गर्भवती महिला के पेट में लात मार दी. बीच-बचाव करने आए साले पर भी चाकू से हमला कर दिया. घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

  • ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप

पीड़ित महिला के भाई का कहना है कि ससुराल वालों से आए दिन विवाद होने के चलते सुलह की बातचीत करने परिवार के तीन लोग बहन के ससुराल गए थे. बातचीत के दौरान बहन के ससुराल वालों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. यहां तक की उनकी बहन जो गर्भवती है उसके पेट पर भी उसके पति ने लात मारी. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए.

साइबर फ्रॉड का फैलता जाल: अब देहात में पसारे पैर

इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. अभी सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बड़वानी। अंजड नगर में पारिवारिक विवाद के चलते समझौता करने आए ससुराल वालों ने गर्भवती महिला और उसके परिवार पर हमला कर दिया. हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

  • विवाद में गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात

पीड़ित महिला ने पति, जेठ और ससुराल के अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, पति समझौता करने आया था, लेकिन आते ही ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, पति ने गर्भवती महिला के पेट में लात मार दी. बीच-बचाव करने आए साले पर भी चाकू से हमला कर दिया. घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

  • ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप

पीड़ित महिला के भाई का कहना है कि ससुराल वालों से आए दिन विवाद होने के चलते सुलह की बातचीत करने परिवार के तीन लोग बहन के ससुराल गए थे. बातचीत के दौरान बहन के ससुराल वालों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. यहां तक की उनकी बहन जो गर्भवती है उसके पेट पर भी उसके पति ने लात मारी. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए.

साइबर फ्रॉड का फैलता जाल: अब देहात में पसारे पैर

इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. अभी सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.