बड़वानी। राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश भर के अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने गए श्रमिकों को प्रदेश में वापस लाने की कड़ी में जिले की तहसील पानसेमल में भी श्रमिकों का लौटना शुरू हो गया है. 107 श्रमिकों का पहला जत्था जिला प्रशासन ने 4 बसों के माध्यम से खरगोन जिले के कसरावद से पानसेमल क्षेत्र के भरबड़ा और उमरबेड़ा के लिए रवाना किए गया. इससे पहले इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें महिला-पुरुष सहित बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन की भी सलाह दी गई है और साथ ही सोशल डिस्टेंस कर कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविन्द किराडे के द्वारा उक्त मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है. वहीं बताया गया कि सभी स्वस्थ पाए गए हैं फिर भी सुरक्षा के तौर पर इन्हें सचेत रहने के लिए कहा गया है.