ETV Bharat / state

कोरोना को मुंहतोड़ जवाब:  100 प्रतिशत टीकाकरण, पानसेमल और खेतिया ने किया कमाल

नगर परिषद पानसेमल में कोरोना टीकाकरण महा-अभियान के तहत 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है. अब नगर में केवल ऐसे लोग टीकाकरण से छुटे हैं, जो कोरोना संक्रमित, पलायन, गर्भवती महिला या 18 वर्ष से कम आयु के है. इसके साथ ही नगर परिषद जिले में दुसरी नगरीय निकाय बनी है जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है.

100% vaccination in Municipal Council Pansemal
नगर परिषद पानसेमल में 100 प्रतिशत टीकाकरण
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 3:46 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 8:01 AM IST

बड़वानी। जिले की नगर परिषद पानसेमल ने कोरोना से जारी इस जंग में मिशाल पेश की है. पानसेमल ने जिले की दूसरी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली नगर परिषद होने का गौरव प्राप्त किया है. इसके पूर्व खेतिया नगर परिषद जिले की पहली नगर परिषद बनी थी, जहां पर 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था. जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए इसका श्रेय पानसेमल नगर के रहवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है.

डाॅ. अरविंद किराडे, खंड चिकित्सा अधिकारी
  • आंकड़ों में समझे 100% टीकाकरण की कहानी

पानसेमल नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14,390 है. इसमें से 3,768 ऐसे रहवासी हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है. इस प्रकार यहां पर 10,622 लोगों का टीकाकरण होना था. 8 जुलाई तक यहां पर 11,310 लोगों का टीकाकरण करवाया जा चुका है. घर-घर करवाए गए सर्वे के दौरान पाया गया कि पानसेमल नगर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10,137 लोगों ने अपना टीकाकरण करवा लिया है. जबकि शेष 485 वे लोग हैं, जो कोरोना से प्रभावित होने के कारण या गर्भवती होने, धात्री माता होने या पलायन के कारण अपना टीकाकरण नहीं करा पाए है.

वैक्सीनेशन का जुनून: भारी बारिश के बीच घंटों लाइन में खड़े रहे लोग, वैक्सीन लगवाकर ही गए घर

  • दूसरी नगर परिषद बनी पानसेल

सर्वे के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि 688 ऐसे लोगों ने भी यहां आकर अपना टीकाकरण करवाया हैं, जो महाराष्ट्र या जिले के अन्य क्षेत्र के रहवासी थे. खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरविंद किराडे ने बताया कि नगर में योजनानुसार टीकाकरण करवाया गया. जिसमें नगरवासियों सहित संस्थाओं का सहयोग रहा है. जिसके चलते नगर परिषद पानसेमल जिले में दुसरी नगर परिषद बनी हैं, जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.

बड़वानी। जिले की नगर परिषद पानसेमल ने कोरोना से जारी इस जंग में मिशाल पेश की है. पानसेमल ने जिले की दूसरी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली नगर परिषद होने का गौरव प्राप्त किया है. इसके पूर्व खेतिया नगर परिषद जिले की पहली नगर परिषद बनी थी, जहां पर 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था. जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए इसका श्रेय पानसेमल नगर के रहवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है.

डाॅ. अरविंद किराडे, खंड चिकित्सा अधिकारी
  • आंकड़ों में समझे 100% टीकाकरण की कहानी

पानसेमल नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14,390 है. इसमें से 3,768 ऐसे रहवासी हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है. इस प्रकार यहां पर 10,622 लोगों का टीकाकरण होना था. 8 जुलाई तक यहां पर 11,310 लोगों का टीकाकरण करवाया जा चुका है. घर-घर करवाए गए सर्वे के दौरान पाया गया कि पानसेमल नगर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10,137 लोगों ने अपना टीकाकरण करवा लिया है. जबकि शेष 485 वे लोग हैं, जो कोरोना से प्रभावित होने के कारण या गर्भवती होने, धात्री माता होने या पलायन के कारण अपना टीकाकरण नहीं करा पाए है.

वैक्सीनेशन का जुनून: भारी बारिश के बीच घंटों लाइन में खड़े रहे लोग, वैक्सीन लगवाकर ही गए घर

  • दूसरी नगर परिषद बनी पानसेल

सर्वे के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि 688 ऐसे लोगों ने भी यहां आकर अपना टीकाकरण करवाया हैं, जो महाराष्ट्र या जिले के अन्य क्षेत्र के रहवासी थे. खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरविंद किराडे ने बताया कि नगर में योजनानुसार टीकाकरण करवाया गया. जिसमें नगरवासियों सहित संस्थाओं का सहयोग रहा है. जिसके चलते नगर परिषद पानसेमल जिले में दुसरी नगर परिषद बनी हैं, जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.