बालाघाट। जिले के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की 126 सहकारी समितियों में किसानों को जबरन गिरधर कम्पनी का जिंक और कृषक किंग गोल्ड नाम की रासायनिक दवा थोपी जा रही है. यह दवा बेचने के लिये विभागीय और शासन स्तर पर कोई अनुमति भी नहीं दी गई है. इसके एवज में किसानों से दवाई के नाम पर जबरन रुपए वसूल किए जा रहे हैं.
हजारों की संख्या में किसानों को गिरधर जिंक और कृषक किंग गोल्ड रासायनिक दवाई दी गई है. जिसके लिए किसानों से 2 हजार 550 रुपए भी वसूले जा रहे हैं. जिन किसानों ने इसका भुगतान नहीं किया है, उनकी ऋण पुस्तिका और रसीद में बकाया दर्ज किया जा रहा है. कीटनाशक बेचने के लिए एक निजी कम्पनी कृषक सुरक्षा स्वाभिमान सेवा समिति विदिशा ने यहां पर मिलीभगत कर इसकी सप्लाई की है. इस कीटनाशक का अग्रिम भुगतान भी समितियों से करा लिया गया है.
नाराज किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर दीपक आर्य और जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के महाप्रबंधक से की है. किसानों की शिकायत को देखते हुये कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय सिंह कुर्मी ने कहा कि इन दवाईओं की सप्लाई पिछले साल से ही चल रही है, इसकी जांच की जाएगी.