ETV Bharat / state

किसानों को जबर्दस्ती बेची जा रही खाद और रसायन, कलेक्टर और बैंक महाप्रबंधक से की शिकायत - बालाघाट कलेक्टर से शिकायत

जिले के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक ने हजारों की संख्या में किसानों को गिरधर जिंक और कृषक किंग गोल्ड रासायनिक दवाई दी है. इसके एवज में किसानों से दवाई के नाम पर जबरन रुपए वसूल किए जा रहे हैं.

किसानों को जबर्दस्ती बेची जा रही खाद और रसायन
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:19 AM IST

बालाघाट। जिले के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की 126 सहकारी समितियों में किसानों को जबरन गिरधर कम्पनी का जिंक और कृषक किंग गोल्ड नाम की रासायनिक दवा थोपी जा रही है. यह दवा बेचने के लिये विभागीय और शासन स्तर पर कोई अनुमति भी नहीं दी गई है. इसके एवज में किसानों से दवाई के नाम पर जबरन रुपए वसूल किए जा रहे हैं.

किसानों को जबर्दस्ती बेची जा रही खाद और रसायन


हजारों की संख्या में किसानों को गिरधर जिंक और कृषक किंग गोल्ड रासायनिक दवाई दी गई है. जिसके लिए किसानों से 2 हजार 550 रुपए भी वसूले जा रहे हैं. जिन किसानों ने इसका भुगतान नहीं किया है, उनकी ऋण पुस्तिका और रसीद में बकाया दर्ज किया जा रहा है. कीटनाशक बेचने के लिए एक निजी कम्पनी कृषक सुरक्षा स्वाभिमान सेवा समिति विदिशा ने यहां पर मिलीभगत कर इसकी सप्लाई की है. इस कीटनाशक का अग्रिम भुगतान भी समितियों से करा लिया गया है.
नाराज किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर दीपक आर्य और जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के महाप्रबंधक से की है. किसानों की शिकायत को देखते हुये कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय सिंह कुर्मी ने कहा कि इन दवाईओं की सप्लाई पिछले साल से ही चल रही है, इसकी जांच की जाएगी.

बालाघाट। जिले के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की 126 सहकारी समितियों में किसानों को जबरन गिरधर कम्पनी का जिंक और कृषक किंग गोल्ड नाम की रासायनिक दवा थोपी जा रही है. यह दवा बेचने के लिये विभागीय और शासन स्तर पर कोई अनुमति भी नहीं दी गई है. इसके एवज में किसानों से दवाई के नाम पर जबरन रुपए वसूल किए जा रहे हैं.

किसानों को जबर्दस्ती बेची जा रही खाद और रसायन


हजारों की संख्या में किसानों को गिरधर जिंक और कृषक किंग गोल्ड रासायनिक दवाई दी गई है. जिसके लिए किसानों से 2 हजार 550 रुपए भी वसूले जा रहे हैं. जिन किसानों ने इसका भुगतान नहीं किया है, उनकी ऋण पुस्तिका और रसीद में बकाया दर्ज किया जा रहा है. कीटनाशक बेचने के लिए एक निजी कम्पनी कृषक सुरक्षा स्वाभिमान सेवा समिति विदिशा ने यहां पर मिलीभगत कर इसकी सप्लाई की है. इस कीटनाशक का अग्रिम भुगतान भी समितियों से करा लिया गया है.
नाराज किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर दीपक आर्य और जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के महाप्रबंधक से की है. किसानों की शिकायत को देखते हुये कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय सिंह कुर्मी ने कहा कि इन दवाईओं की सप्लाई पिछले साल से ही चल रही है, इसकी जांच की जाएगी.

Intro:बालाघाट में बेची जा रही किसानों को जबरन जिंक खाद व रासायनिक लिक्वीड
शासन व प्रशासन ने बेचने की अनुमति नहीं दी फिर भी समितियों के मार्फत बेचने का गोरखधंधा एक साल से जारी
किसानों ने प्रदर्शन कर महाप्रबंधक से की शिकायत, उच्च स्तरीय जांच की मांग


बालाघाट- बालाघाट जिल के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की 126 सहकारी समितियों में किसानों को जबरन गिरधर कम्पनी का जिंक और कृषक किंग गोल्ड नामक रासायनिक दवा थोपी जा रही हैं। रासायनिक दवा बेचने के लिये विभागीय व शासन स्तर पर कोई अनुमति भी नहीं दिया गया हैं फिर भी इसे किसानों को बेची जा रही और इसके एवज में किसानों से 2550 रूपये दवाई के नाम पर जबरन वसूल किया जा रहा हैं। इससे किसान नाराज हैं और किसानो ने इसकी शिकायत केलक्टर दीपक आर्य व बैंक के महाप्रबंधक से की हैं।किसानो की शिकायत को देखते हुये कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियो को जांच करने के आदेश दिया है....
Body: जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अधीन समस्त 126 सहकारी समिति हैं। जिसमें 1 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। जिसमें हजारों की संख्या में किसान ऐसे हैं जिन्हे गिरधर जिंक और कृषक किंग गोल्ड रासायनिक दवाई प्रदाय की गई हैं।

किसानों को कृषक गोल्ड रासायनिक दवाई को लेकर आपत्ति हैं। जिसके लिये किसानों से 2550 रूपये वसूल किया जा रहा। जिन किसानों ने राशि प्रदाय नहीं की हैं तो उनके ऋण पुस्तिका व रसीद में बकाया दर्ज कर कर्जदार बना दिया गया हैं।

किसानों को इस कीटनाशक के उपयोग की किसी तरह से जानकारी नहीं हैं। लेकिन जबरन थोप दिया गया। अब यह मामला सामने आया हैं। जिसमें गंभीर तरह की मिलीभगत व लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।

असल में कीटनाशक बेचने के लिये एक निजी कम्पनी कृषक सुरक्षा स्वाभिमान सेवा समिति विदिशा ने यहां पर मिलीभगत कर सप्लाई किया हैं। इस कीटनाशक का अग्रिम भुगतान भी समितियों से करा लिया गया हैं। अब किसानों से उस राशि की वसूली की जा रही। हालांकि समितियों के माध्यम से कृषक सुरक्षा स्वाभिमान सेवा समिति के कतिपय कर्मचारियों ने किसानों से कीटनाशक लेने के लिये एक सहमति पत्र जरूर भरवाया हैं।

असल में किसान समृद्धि के नाम पर कृषक किंग गोल्ड को बेचने का यहां के प्रशासन व कृषि विभाग तथा जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक ने कोई आदेश भी जारी नहीं किया हैं। शासन ने भी इसे बेचेने के लिये कोई निर्देश जारी नहीं किये हैं। ऐसे में यह काफी गंभीर मामला बन गया हैं। बालाघाट में इस मामले के सामने आने के बाद अब किसान सामने आने लगे हैं। किसानों ने महाप्रबंधक से इस मामले की शिकायत कर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने व उनकी 2550 रूपये की राशि वापिस करने की मांग की हैं। इसे एक बड़ा गबन व मिलीभगत का किसानों को ठगने व लूटने वाला प्रकरण बताया हैं।Conclusion:किसानों की इस समस्या को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक कटघरे में आ गई हैं। कलेक्टर ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं व प्रतिबंध भी लगा दिया गया हैं। अब इसका विक्रय किसान की सहमति या उसकी स्वेच्छा के बाद ही दिया जायेगा। महाप्रबंधक के पास इसका कोई जवाब नहीं हैं कि बगैर शासन व प्रशासन की अनुमति के समितियों के माध्यम से किसानों को जबरन कृषक किंग गोल्ड रासायनिक दवा 2550 रूपये प्रति डिब्बा कैसे बेचा जा रहा हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि यह पिछले वर्ष से चल रहा हैं इसकी जांच की जायेगी। लेकिन किसी के खिलाफ कार्यवाही या अनुबंध को लेकर महाप्रंबधक असहायक नजर आये।

बाईट गुलाब किसान
बाईट- उम्मेद लिल्हारे किसान व पूर्व जनपद अध्यक्ष
बाईट- विजय सिंह कुर्मी वरिष्ठ महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बालाघाट।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.