बालाघाट। नागपुर मजदूरी करने गये बालाघाट के एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. यह घटना 2 अक्टूबर की रात्रि नागपुर के चोर मार्केट के पास घटित हुई थी. यह वारदात उस समय हुई जब युवक बालाघाट आने के लिए रेलवे स्टेशन आ रहा था. आग से झुलसे युवक को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है. आकाश को क्यों आग लगाई गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. (balaghat people set fire youth sprinkling petrol)
जाने क्या है पूरी घटनाः प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सावंगी निवासी आकाश मरावी अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है. आकाश मजदूरी करने के लिए नागपुर जाता रहता है. दुर्गा स्थापना के 2 दिन बाद आकाश मजदूरी करने के लिए नागपुर गया था. जहां मजदूरी करने के बाद 2 अक्टूबर की रात्रि 11:00 बजे आकाश मरावी नागपुर से अपने घर सावंगी आने के लिए नागपुर के चोर मार्केट की ओर से रेलवे स्टेशन जा रहा था. जब आकाश मरावी नागपुर स्टेशन के पास पहुंचा ही था कि तभी अचानक 5, 6 अनजान व्यक्तियों ने पीछे से आकर आकाश के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और माचिस से आग लगाकर फरार हो गए. (set fire to youth by sprinkling petrol from behind) (balaghat youth petrol fire)
आग बुझाने के लिए नाले में कूद पड़ा आकाशः आकाश के कपड़ों में आग लग चुकी थी. अपने शरीर पर लगी आग से बचने के लिए वह वही समीप रोड किनारे नाले में कूद गया. आग से आकाश के दाहिने हाथ पैर कमर और पीठ झुलस गए थे. इसके बाद आकाश नाले से निकलकर ऊपर आया. जिसे किसी व्यक्ति ने नागपुर के अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जहां पर उपचार के दौरान आकाश नागपुर में ही रहने वाले रिश्ते में लगने वाले चाचा के घर पहुंचा. उन्होंने आकाश को 2 दिन पहले एंबुलेंस से उसके गांव सावंगी पहुंचा दिया. इसके बाद आकाश को उसके माता-पिता ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल में पुलिस ने आकाश के बयान लेकर तहरीर नागपुर भिजवाने की व्यवस्था की है. (young man saved his life by jumping into drain) (balaghat youth petrol fire)