बालाघाट। कोतवाली थाने में हाईवाल्वेट ड्रामा देखने को मिला जब एक महिला ने थाने परिसर में जमकर हंगामा किया. तकरीबन चार घंटे चले इस हंगामे से बचने के लिए पुलिस को थाने के गेट तक बंद करने पड़े. खास बात ये रही की महिला के हंगामे के आगे पुलिस बेबस नजर आई और पुलिसकर्मी थाने में ही तालाबंद होने के लिये मजबूर हो गये.
दरअसल, उमा चौधरी महिला का अपने ससुराल वालों से काफी समय से अनबन चल रही थी. जिसके बाद महिला अपने ससुराल वालों से अलग रह रही थी लेकिन महिला का कहना है कि वह अब अपने पति के घर रहना चाहती है. इसके लिए महिला ने थाने में आकर पुलिस पर ससुराल में तालाबंदी खुलवाने का दवाब बनाया और बात नहीं मानने पर पुलिस को ही फंसाने की धमकी तक दे डाली. लिहाजा घंटों की मशक्कत के बाद युवती को उसके भाई और पुलिस द्वारा समझाया गया और फिर उसे ससुराल छोड़ा गया.
वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिस वजह से महिला को पुलिस द्वारा समाझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही महिला के ससुराल वालों को भी समाझाइश दी गई है.