ETV Bharat / state

ससुरालवालों से परेशान महिला का थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा, 4 घंटे तक पुलिस नजर आई बेबस - MP News

ससुरालवालों से परेशान चल रही युवती ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इस वजह से पुलिस को थाने परिसर में तालाबंदी करनी पड़ी .

महिला ने थाने में जमकर काटा हंगामा
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:38 PM IST

बालाघाट। कोतवाली थाने में हाईवाल्वेट ड्रामा देखने को मिला जब एक महिला ने थाने परिसर में जमकर हंगामा किया. तकरीबन चार घंटे चले इस हंगामे से बचने के लिए पुलिस को थाने के गेट तक बंद करने पड़े. खास बात ये रही की महिला के हंगामे के आगे पुलिस बेबस नजर आई और पुलिसकर्मी थाने में ही तालाबंद होने के लिये मजबूर हो गये.

महिला ने थाने में जमकर काटा हंगामा

दरअसल, उमा चौधरी महिला का अपने ससुराल वालों से काफी समय से अनबन चल रही थी. जिसके बाद महिला अपने ससुराल वालों से अलग रह रही थी लेकिन महिला का कहना है कि वह अब अपने पति के घर रहना चाहती है. इसके लिए महिला ने थाने में आकर पुलिस पर ससुराल में तालाबंदी खुलवाने का दवाब बनाया और बात नहीं मानने पर पुलिस को ही फंसाने की धमकी तक दे डाली. लिहाजा घंटों की मशक्कत के बाद युवती को उसके भाई और पुलिस द्वारा समझाया गया और फिर उसे ससुराल छोड़ा गया.

वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिस वजह से महिला को पुलिस द्वारा समाझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही महिला के ससुराल वालों को भी समाझाइश दी गई है.

बालाघाट। कोतवाली थाने में हाईवाल्वेट ड्रामा देखने को मिला जब एक महिला ने थाने परिसर में जमकर हंगामा किया. तकरीबन चार घंटे चले इस हंगामे से बचने के लिए पुलिस को थाने के गेट तक बंद करने पड़े. खास बात ये रही की महिला के हंगामे के आगे पुलिस बेबस नजर आई और पुलिसकर्मी थाने में ही तालाबंद होने के लिये मजबूर हो गये.

महिला ने थाने में जमकर काटा हंगामा

दरअसल, उमा चौधरी महिला का अपने ससुराल वालों से काफी समय से अनबन चल रही थी. जिसके बाद महिला अपने ससुराल वालों से अलग रह रही थी लेकिन महिला का कहना है कि वह अब अपने पति के घर रहना चाहती है. इसके लिए महिला ने थाने में आकर पुलिस पर ससुराल में तालाबंदी खुलवाने का दवाब बनाया और बात नहीं मानने पर पुलिस को ही फंसाने की धमकी तक दे डाली. लिहाजा घंटों की मशक्कत के बाद युवती को उसके भाई और पुलिस द्वारा समझाया गया और फिर उसे ससुराल छोड़ा गया.

वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिस वजह से महिला को पुलिस द्वारा समाझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही महिला के ससुराल वालों को भी समाझाइश दी गई है.

Intro:बालाघाट-बालाघाट के कोतवाली थाने में कल हाईवोल्टेज ड्राम देखने मिला जब एक महिला ने कोतवाली थाने परिसर में जमकर हंगामा मचाया...घंटो तक चल रहे रहे् इस हंगामे से बचने के लिये पुलिस को थाना के गेट को बंद करना पङा जिससे सभी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयो को थाना में कैद होना पङा.... युवती ने हंगामा भी ऐसा बरपाया कि पुलिस को कोतवाली के दो द्वार जिसमें थाना परिसर के मुख्य प्रवेश गेट और भीतर के चैनल गेट पर कई घंटों तक तालाबंदी करनी पड़ी और पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उसके भीतर कैद होने के लिये बाध्य हो गये।
Body:कोतवाली थाना का यह पूरा वाक्या एक युवती के हंगामा से जुड़ा हैं।  उमा चौधरी नामक इस युवती ने जनवरी 2018 में रितेश कुकरेजा से प्रेम विवाह किया था। लेकिन बाद में इनके बीच खटपट शुरू हो गई।युवती ने कोतवाली थाना मेंं इसकी शिकायत की.... पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था लेकिन कुछ दिन बाद उनके बीच समझौता होने पर युवती ने पति से अपने खाते में कुछ राशि भी ले ली थी।


बीती रात युवती अपने भाई के साथ कोतवाली थाना पहुंची। जहां पर उसने पुलिस को अपने ससुराल में जाकर रहने हेतु ससुराल में तालाबंदी खुलवाने के लिये दबाव बनाना प्रारंभ किया। 
पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के बाद युवती ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इतना हंगामा मचाया कि कोतवाली में खड़ी पुलिस कर्मचारियों की बाईक को धक्का देकर गिरा दिया। महिला कर्मचारी समझाने के प्रयास में लगी तो उनसे ही उलझकर फंसा देने की धमकी देने लगी। एक महिला कर्मचारी की बाल पकड़कर खिंचना प्रारंभ कर दिया।
ऐसी स्थिति भी बनी की कोतवाली में रखे सफाई के पाईप को लेकर भी युवती मारने के लिये उतारू हो गई। युवती के इस हंगामे के सामने कोतवाली के प्रभारी, अन्य पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारी पूरी तरह हताश हो गये। अंत में युवती को भीतर आने से रोकने के लिये पुलिस ने चैनल गेट बंद कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद युवती को उसके भाई व पुलिस समझाने में कामयाब हुई और एक चार पहिया वाहन में रात 11 बजे ससुराल तक छोड़ा गया।
Conclusion: पुन: प्रकरण थाना आने पर पिछले पंद्रह दिवस पहले कोतवाली पुलिस ने पति,सांस-ससुर सहित अन्य 5 के खिलाफ धारा 498 का मामला कायम किया हैं। इसके अलावा पति व पत्नि के बीच माननीय न्यायालय में तलाक को लेकर प्रकरण विचाराधीन हैं।
अब युवती मानसिक डिस्टर्ब हो गई हैं और वह अपने पति के घर जाकर रहना चाहती हैं। युवती का कहना हैं कि सुसराल में तालाबंदी होने से वह वहां नहीं रह पा रही। इसी विषय को लेकर हंगामा करते हुये युवती यही वजह कि उस हंगामा के चलते कोतवाली प्रभारी सहित तमाम स्टाप कई घंटों तक परिसर में ही कैद रहने के लिये बाध्य देखे गये।

पुलिस का कहना था कि युवती जिस स्थिति में हैं उसके अनुसार उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा सकती थी। पति-पत्नि के बीच तलाक केश विचाराधीन चल रहा हैं। ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ कायमी की हुई हैं।

बाईट- महेंद्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.