ETV Bharat / state

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत - Wild Elephant Evolution

बालाघाट। जिले में पिछले 2 महीने से जंगली हाथियों का उत्पात अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. अब वन विकास निगम के उत्तर लामता के अंतर्गत पादरीगंज के वन ग्राम कोटा में दो जंगली हाथियों को उत्पात मचाते देखा गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है.

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:23 PM IST

बालाघाट। जिले में पिछले 2 महीने से जंगली हाथियों का उत्पात अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. अब वन विकास निगम के उत्तर लामता के अंतर्गत पादरीगंज के वन ग्राम कोटा में दो जंगली हाथियों को उत्पात मचाते देखा गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है.

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गयी है. साथ ही रहवासी इलाको में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हाथियों को वन विभाग जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहा है.

बता दें कि उड़ीसा के जंगल से भटकते हुए दो हाथी बालाघाट के जंगलों में पहुंच गए है. जो लगातार एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की ओर बढ़ते जा रहे हैं. पादरीगंज के वन ग्राम कोटा में हाथियों ने किसानों की फसल और आंगन में लगाई मक्के और केले की फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसकी सूचना पर वन क्षेत्र अधिकारी सूर्यभान नागेश्वर के नेतृत्व में दर्जनभर टीम हाथियों के पैरों के निशान और बिस्ट मार्क की सहायता से हाथियों की तलाश कर रही है.

ग्रामीण महिला रुकमणी का कहना है कि जब वह मवेशी चरा रही थी तब दो हाथियों को देखा. इसी तरह उनके बाड़ी में लगे मक्का की फसल को भी दोनों हाथियों ने नष्ट कर दिया है और खेत की धान को भी नुकसान पहुंचाया है.
वहीं वन विभाग के रेंजर सूर्यभान नागेश्वर कहना कि हाथियों ने जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है उन ग्रामीणों को फसल का मुआवजा देने के लिए आवेदन मंगाया गया है.

बालाघाट। जिले में पिछले 2 महीने से जंगली हाथियों का उत्पात अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. अब वन विकास निगम के उत्तर लामता के अंतर्गत पादरीगंज के वन ग्राम कोटा में दो जंगली हाथियों को उत्पात मचाते देखा गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है.

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गयी है. साथ ही रहवासी इलाको में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हाथियों को वन विभाग जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहा है.

बता दें कि उड़ीसा के जंगल से भटकते हुए दो हाथी बालाघाट के जंगलों में पहुंच गए है. जो लगातार एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की ओर बढ़ते जा रहे हैं. पादरीगंज के वन ग्राम कोटा में हाथियों ने किसानों की फसल और आंगन में लगाई मक्के और केले की फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसकी सूचना पर वन क्षेत्र अधिकारी सूर्यभान नागेश्वर के नेतृत्व में दर्जनभर टीम हाथियों के पैरों के निशान और बिस्ट मार्क की सहायता से हाथियों की तलाश कर रही है.

ग्रामीण महिला रुकमणी का कहना है कि जब वह मवेशी चरा रही थी तब दो हाथियों को देखा. इसी तरह उनके बाड़ी में लगे मक्का की फसल को भी दोनों हाथियों ने नष्ट कर दिया है और खेत की धान को भी नुकसान पहुंचाया है.
वहीं वन विभाग के रेंजर सूर्यभान नागेश्वर कहना कि हाथियों ने जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है उन ग्रामीणों को फसल का मुआवजा देने के लिए आवेदन मंगाया गया है.

Intro:बालाघाट.      बालाघाट में पिछले 2 महीने से जंगली हाथियों का उत्पात जिले के अलग अलग क्षेत्रों में देखने मिल रहा है । अब वन विकास निगम के उत्तर लामता के अंतर्गत पादरीगंज के वन ग्राम कोटा में दो जंगली हाथियों द्वारा उत्पात कर नुकसान करते हुए ग्रामीणों द्वारा देखा गया है।। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो ग्रामिणो में दहशत का माहौल है। हालाँकि वन विभाग ्दावरा ग्रामिणो को हाँथियो से दूर रहने की सलाह दी गयी है..साथ ही रहवासी इलाको मेंं अलर्ट जारी कर जंगल की ओर हाँथियो को खदङने का वन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा हैBody:बता देवें की उड़ीसा के जंगल से भटकते हुए यह दोनों हाथी बालाघाट के जंगलों में प्रवेश कर गए हैं। जो लगातार एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की ओर आगे बढ़ते जा रहे हैं । इस दौरान कई ग्रामों से होकर उनका निकलना हो रहा है। हाल ही में पादरी गंज ग्राम पंचायत के वन ग्राम कोटा में देखा गया।  जहां पर हाथियों ने किसानों की धान फसल और घर आंगन में लगाई गई मक्के और केले की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।।               सूचना पर वन क्षेत्र अधिकारी सूर्यभान नागेश्वर के नेतृत्व में दर्जनभर की टीम हाथियों के पद मार्ग व बिस्ट को मार्क करते हुए हाथियों की तलाश कर रही है।  नदी नाले को पार कर रहे है। जहां नुकसान करने की सूचना थी वहां भी पहुंच रहे हैं। हालांकि वन विभाग को हाथियों के पद मार्क जरूर मिल रहे हैं पर उन्हें हाथी देखने नहीं मिल पा रहा है।। 

Conclusion: इस संदर्भ में ग्रामीण महिला रुकमणी बताती है कि उन्होंने जब वह मवेशी चरा रही थी तब दो हाथियों को देखा था इसी तरह उनके बाड़ी में लगे मक्का की फसल को भी दोनों हाथियों ने नष्ट कर दिया है खेत की धान को भी नुकसान पहुंचाया है।            वहीं वन विभाग के रेंजर सूर्यभान नागेश्वर कहना कि दो हाथियों के पद मार्ग और बिष्ट पाए गए हैं जिनके द्वारा कुछ किसानों के फसल मक्का की फसल को नुकसान पहुंचाया गया है ग्रामीणों को फसल का मुआवजा देने के लिए उनसे आवेदन मंगाया गया है साथ ही सतर्कता बरतने के लिए सूचित किया गया ।।                                                               
बाइट.  रुकमणी बाई ग्रामीण महिला ।।                       
बाइट.  सूर्यभान नागेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.