बालाघाट। जिले के वारासिवनी के बकेरा गांव के एक घर में अचानक एक भालू घुस गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने दहशत के बीच वन विभाग को भालू के बारे में सूचना दी. दरअसल बकेरा गांव में रहने वाले अमित राणा के घर के बाड़ी में जंगल से भालू आ गया था, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था.
अमित के बाड़े में लगे आम के पेड़ पर भालू चढ़ जाने से काफी देर तक लोगों के बीच मनोरंजन का माहौल बना रहा. भालू भी काफी देर तक अटखेलियां करते हुए खुश नजर आया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन अमले ने काफी मशक्कत के बाद भालू को जंगल में खदेड़ा. वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है.