बालाघाट। विद्युत पोल लगाए जाने के दौरान मजदूर पोल से नीचे गिर गया, जिसे गंभीर चोट आई थीं. वहीं इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया. ये धरना प्रदर्शन ग्रामीण थाना के ग्राम मगरदर्रा के मुख्य मार्ग पर किया गया. इसके साथ ही परिजनों ने विद्युत पोल शिफ्ट कराने वाले ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि बालाघाट शहर के मोती तालाब के पास विद्युत पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है. जहां ग्राम मगरदर्रा निवासी मजदूर भी कम कर रहा था, इसी दौरान वह पोल से गिर गया और नीचे रखी सरिया लगने से बुरी तरह घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने लाश रखकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही मुआवजा और कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार और पुलिस दल बल के साथ मगरदर्रा पहुंची और मामले को शांत कराया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. पीड़ित के परिवार को 50 हजार की सहायता राशि दी गई है. वहीं बची रकम एक दिन बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से देने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद प्रशासन ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.