ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश

कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्यकर्मी शराब के जाम छलका रहे हैं. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्वास्थ्यकर्मियों के जाम के साथ-साथ चिकन खाने की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडे का कहना है कि कर्मचारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा, और जांच के बाद दोषी पाए जाने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Wine Party at Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 4:41 PM IST

बालाघाट। बालाघाट के एक कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्यकर्मी शराब के जाम छलका रहे थे. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्वास्थ्यकर्मियों के जाम के साथ-साथ चिकन खाने की तस्वीरें वीडियो में खूब वायरल हो रही थीं. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि तस्वीरें और वीडियो बालाघाट के गायखुरी में स्थित एक कोविड केयर सेंटर की हैं. वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग जांच कराने की बात कह रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने कार्रवाई करते हुए चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में 8-10 स्वास्थ्यकर्मी बैठे हुए हैं और वे शराब के साथ चिकन का लुफ्त उठा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस वीडियो में बकायदा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पार्टी में उपस्थित सभी व्यक्तियों का नाम और व्यवस्थापक का नाम ले रहे हैं. अब मामला सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है, कि कोविड सेंटर में शराब और चिकन की पार्टी किसकी अनुमति से की जा रही है.

मनोज पांडेय, सीएमएचओ

वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडे का कहना है कि कर्मचारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा, और जांच के बाद दोषी पाए जाने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बालाघाट। बालाघाट के एक कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्यकर्मी शराब के जाम छलका रहे थे. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्वास्थ्यकर्मियों के जाम के साथ-साथ चिकन खाने की तस्वीरें वीडियो में खूब वायरल हो रही थीं. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि तस्वीरें और वीडियो बालाघाट के गायखुरी में स्थित एक कोविड केयर सेंटर की हैं. वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग जांच कराने की बात कह रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने कार्रवाई करते हुए चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में 8-10 स्वास्थ्यकर्मी बैठे हुए हैं और वे शराब के साथ चिकन का लुफ्त उठा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस वीडियो में बकायदा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पार्टी में उपस्थित सभी व्यक्तियों का नाम और व्यवस्थापक का नाम ले रहे हैं. अब मामला सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है, कि कोविड सेंटर में शराब और चिकन की पार्टी किसकी अनुमति से की जा रही है.

मनोज पांडेय, सीएमएचओ

वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडे का कहना है कि कर्मचारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा, और जांच के बाद दोषी पाए जाने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.